किशनगंज : मोहब्बत ऐसी बोली है, जिसको सुनके ये लोगों,भले दुश्मन हो कोई, दिल के द्वार खोल देता है. गजल के साथ गाजीपुर से आयी संज्ञा तिवारी की सुकून देने वाली प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया. रविवार शाम किशनगंज जिला स्थापना दिवस पर आंबेडकर टाउन हॉल में भव्य कवि सम्मेलन व मुशायरे का आयोजन किया गया.
Advertisement
मोहब्बत ऐसी बोली है जिसे सुन खुल जाते हैं दिल के द्वार…
किशनगंज : मोहब्बत ऐसी बोली है, जिसको सुनके ये लोगों,भले दुश्मन हो कोई, दिल के द्वार खोल देता है. गजल के साथ गाजीपुर से आयी संज्ञा तिवारी की सुकून देने वाली प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया. रविवार शाम किशनगंज जिला स्थापना दिवस पर आंबेडकर टाउन हॉल में भव्य कवि सम्मेलन व मुशायरे का आयोजन […]
इससे पूर्व स्थानीय सांसद मौलाना असरारुल हक कासमी, जिप अध्यक्षा रुकैया बेगम, एसडीएम मो शफीक,वरीय उप समाहर्ता रमाशंकर ने संयुक्त रूप से दीप प्रवज्जलित कर उद्घाटन किया. इस गजल व मुशायरा कार्यक्रम में एक से बढ़ कर एक मनमोहक प्रस्तुति से दर्शक झूम उठे. दर्शकों के उत्कृष्ट व मनमोहक गजल पर करतल ध्वनि से पूरा टाउन हॉल गुंजायमान हो उठा. इस कवि सम्मलेन में जिले के कई युवा कवि शामिल हुए. डॉ हरि नारायण हरीश, अज्म शाकरी, अहमद आजमी, संज्ञा तिवारी, शंकर, परवेज हासमी के गजलों ने दर्शकों को खूब वाहवाह लूटी. कार्यक्रम ने किशनगंज जिले के विशेषताओं से भी लोगों अवगत कराया गया. मंच संचालन डॉ सजल प्रसाद ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement