सफलता. लापता चाय लदे कंटेनर को चाकुलिया पुलिस ने यूपी के अमरोहा से किया बरामद
Advertisement
पुलिस ने बरामद किया चाय लदा दो कंटेनर
सफलता. लापता चाय लदे कंटेनर को चाकुलिया पुलिस ने यूपी के अमरोहा से किया बरामद दोनों कंटेनर में लगभग 56 लाख रुपये मूल्य की चाय पत्ती थी लदी ट्रक चालकों के िवरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किशनगंज : किशनगंज के समीप पश्चिम बंगाल स्थित सुर्जापुर के आसपास से गायब हुए चायपत्ती लदे 2 कंटेनर ट्रक पश्चिम बंगाल […]
दोनों कंटेनर में लगभग 56 लाख रुपये मूल्य की चाय पत्ती थी लदी
ट्रक चालकों के िवरुद्ध प्राथमिकी दर्ज
किशनगंज : किशनगंज के समीप पश्चिम बंगाल स्थित सुर्जापुर के आसपास से गायब हुए चायपत्ती लदे 2 कंटेनर ट्रक पश्चिम बंगाल चाकुलिया पुलिस ने यूपी के अमरोहा से बरामद किया है़ इस संबंध में चाकुलिया थानाध्यक्ष पिनाकी सरकार ने बताया कि विगत नवंबर माह दो कंटेनर ट्रक जिसका नंबर डब्लूबी23डी 3778 एवं डब्लूबी23डी 3777 में चाय पत्ती लाद कर गुवाहटी से कोलकाता भेजा जा रहा था़ दोनों कंटेनर ट्रक में लगभग 56 लाख रुपये मूल्य का चाय पत्ती लदा था़ चाय पत्ती लदा उक्त दोनों ट्रक सुर्जापुर के आसपास पहुंचने के बाद लापता हो गया़
माल सहित ट्रक लापता होने को लेकर ट्रक मालिक प्रवीण गुप्ता ने 9 नवंबर को चाकुलिया थाना में ट्रक के दोनों चालकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया़
पुलिसिया छानबीन में पता चला कि आरोपित चालक यूपी का अमरोहा निवासी
मामला दर्ज होने के बाद पुलिसिया छानबीन में पता चला कि आरोपित चालक यूपी के अमरोहा का निवासी है़ चाकुलिया पुलिस के एक दल को अमरोहा भेजा गया़ यूपी पुलिस की सहयोग से दुधौली थाना क्षेत्र से चाय पत्ती लदा ट्रक सहित दोनों चालक व एक अन्य को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया है़ इस मामले में अन्य किसी स्थानीय लोगों का हाथ तो नहीं है, इसे लेकर गहराई से जांच की जा रही है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement