दिघलबैंक : बाढ़ राहत सामग्री वितरण में गड़बड़ी एवं सरकार द्वारा मिलने वाले जीआर की सहायता राशि में अनिमितता को देख कर गुरुवार दोपहर को दहीभात पंचायत के हजारों महिला एवं पुरुष प्रखंड कार्यालय पहुंच कर जमकर प्रदर्शन किया. प्रखंड कार्यालय में मौजूद डीआरडीए निर्देशक विधान चंद्र यादव, बीडीओ नर्मदेश्वर झा, सीओ राकेश कुमार, प्रमुख प्रतिनिधि मो इम्तियाज को घंटों बंधक बनाये रखा. दहीभात पंचायत के ग्रामीणों की मांग है कि बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित दिघलबैंक प्रखंड है. दहीभात पंचायत में बाढ़ ने जम कर तबाही मचाई है. सैकड़ों लोग बेघर हो गये हैं, खाने के लिए अनाज भी नहीं है.
राहत के नाम पर कुछ नहीं मिला. जीआर की मिलने वाली राशि में भी कुछ लोगो का नाम है. स्थानीय प्रशासन के इस सौतेल व्यवहार से लोग आक्रोशित हैं. जिस कारण लोगों ने प्रखंड में जम कर बवाल मचाया. सूत्रों में मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान डीआरडीए निर्देशक के वाहन चालक के साथ हाथापाई भी हुई. लोगों के उग्र तेवर को देखकर अधिकारी वहां से चुप चाप निकलने में ही अपना भलाई समझा. प्रखंड मुख्यालय में हंगामा की घटना की खबर सुनते ही दिघलबैंक, कोढ़ोबाड़ी,
गन्धर्वडांगा थानाध्यक्ष दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर लोगों को शांत करने जुट गये. वहीं दूसरी ओर एसडीओ मो शफीक भी घटना स्थल पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को शांत करने की कोशिश करने लगे. मगर आक्रोशित लोग कुछ सुनने का नाम नहीं ले रहे थे. समाचार प्रेषण तक एसडीओ लोगों से बात कर ही रहे थे. समाचार प्रेषण तक हंगामा जारी था.