बहादुरगंज : नगर पंचायत बहादुरगंज के बाढ़ पीड़ितों ने मंगलवार को प्रखंड कार्यालय एवं नगर कार्यालय परिसर में हंगामा किया एवं व्यवस्था के विरोध में नारेबाजी की़ आक्रोशित लोगों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं कार्यपालक पदाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर राहत वितरण सहित जीआर की राशि के सर्वे कार्य में पारदर्शिता लाने की मांग की़ पू र्व नप अध्यक्ष सह पार्षद मुजतबा राही एवं वार्ड पार्षद तमन्ना बेगम के अनुसार नगर कार्यालय द्वारा राहत वितरण में मनमाना रवैया अपनाया गया है़
वार्ड नंबर 3, 4 एवं 8 सहित अन्य वार्डों में अधिक क्षति होने के बाद भी राहत सामग्री नहीं मिला है़ पूर्व नप अध्यक्ष ने कहा कि अंचल कार्यालय की ओर से नगर पंचायत के 18 वार्डों के लिए कुल 2430 पैकेट राहत सामग्री उपलब्ध कराया गया था जिसका वितरण मनमाने ढंग से किया गया है़ नतीजा वार्ड नंबर 3, 4 एवं 8 के सैकड़ों पीड़ित परिवार राहत सामग्री से वंचित है़ आक्रोशित पीड़ितों ने ज्ञापन सौंप कर राहत मुहैया कराने की मांग की है़ उधर बीडीओ जुल्फेकार आदिल ने कार्यपालक पदाधिकारी को अपने स्तर से राहत सामग्री खरीदारी कर वंचित पीडि़तों के बीच वितरण का निर्देश दिया है़