22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशासन चौकस, दंडाधिकारी तैनात

किशनगंज : जिले में बकरीद पर्व को लेकर शक्रवार को सदर पुलिस ने फ्लैग मार्च निकला.पुलिस मार्च शहर के कैलटेक्स चौक,धर्मशाला रोड, महाबीर मार्ग, नेमचंद रोड, चूड़ी पट्टी रोड, पश्चिम पाली, सुभाष पाली, लाइन पारा, धोबी पट्टी, डेमार्केट आदि शहर के कई मार्गो से होते सदर थाना पहुंचा. इस बार फ्लैग मार्च में एसएसबी की […]

किशनगंज : जिले में बकरीद पर्व को लेकर शक्रवार को सदर पुलिस ने फ्लैग मार्च निकला.पुलिस मार्च शहर के कैलटेक्स चौक,धर्मशाला रोड, महाबीर मार्ग, नेमचंद रोड, चूड़ी पट्टी रोड, पश्चिम पाली, सुभाष पाली, लाइन पारा, धोबी पट्टी, डेमार्केट आदि शहर के कई मार्गो से होते सदर थाना पहुंचा. इस बार फ्लैग मार्च में एसएसबी की एक कंपनी को भी शामिल किया गया.बकरीद पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन पुरी तरह से अलर्ट है. शहर के मुख्य चौक चौराहे पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती भी की गयी है.

सीमावर्ती नेपाल व बांग्लादेश से सटे रहने कारण यह जिला पिछले कुछ वर्षों से संवेदनशील हो गया है. बकरीद के मद्देनजर जिले में पुलिस सुरक्षा को लेकर यह पुलिस मार्च निकाला गया. बकरीद को लेकर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है.बताते चले कि पर्व को लेकर पुलिस की पैनी नजर सोशल मीडिया फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर, मैसेज के माध्यम से अफवाहें फैलाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर है.

500 से अधिक लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई : जिले में 500 से अधिक लोगों पर धारा 107 और एक दर्जनभर लोगों पर सीसीए की करवाई की गयी है. जिले में करीब चार दर्जन स्थानों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी. किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिये कंट्रोल रूम बनाया गया है, जिसमें तीन दर्जन पुलिस अधिकारी और पुलिस जवान मौजूद रहेंगे. इस फ्लैग मार्च में एसडीपीओ कामिनी बाला, इंस्पेक्टर महफूज आलम, सदर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार राय, एससीएसटी थानाध्यक्ष सुनील कुमार मरांडी सहित दर्जनों पुलिस बल व एसएसबी के जवान शामिल थे.
शहर के दस जगहों पर दंडाधिकारी तैनात : ईदुल जोहा (बकरीद) को लेकर शहर के कर्बला ईदगाह,अंजुमन इस्लामिया,मदरसा परिसर,बाजार चौक,हलीम चौक,खगड़ा मेला मस्जिद,कालू चौक,पश्चिम पाली चौक सहित छोटे बड़े सभी स्थानों पर दंडाधिकारी की नियुक्ति की गई है.इसके अलावे कोचाधामन, बहादुरगंज, पोठिया, ठाकुरगंज, क़ुर्लिकोट, टेढ़ागाछ, दिघलबैंक आदि थानों में पुलिस टीम मुस्तैद रहेगी.
एक अस्थायी नियंत्रण कक्ष
बकरीद पर्व को लेकर जिला मुख्यालय में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है.इसके अलावे फल पट्टी को अस्थाई नियंत्रण कक्ष बनाया गया है.इन नियंत्रण कक्ष पर पुलिस बल सहित दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. एसपी राजीव मिश्रा ने कहा कि बकरीद के मद्देनजर पुलिस मुश्तैद है. हर चौक-चौराहे पर पुलिस टीम की तैनाती की गयी है. असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर है. शहर के मुख्य स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें