बहादुरगंज : मार्केटिंग यार्ड समीप होंडा शोरूम सीमांचल मोटर्स परिसर से शोरूम मालिक की बाइक चोरी प्रकरण में बहादुरगंज पुलिस ने मामले में संलिप्त दो शातिरों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शोरूम मालिक की चोरी गयीं होंडा बाइक के अलावा भी अलग-अलग चार अन्य मोटरसाइकिल को बरामद किया है. इससे पहले शोरूम परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हुई कार्रवाई में पुलिस को ये सफलता हाथ लगी है. गिरफ्तार शातिरों में भौरादह के शहनवाज व कटहलबाड़ी
के साइकिल दुकानदार मनोज कुमार शामिल हैं. मिली सूचना के अनुसार 2-3 दिन पूर्व में शातिर चोरों ने होंडा शोरूम परिसर से मालिक बाबर अली की बाइक उनके ही शोरूम कैंपस से उड़ा ले गया था, जहां वाहन मालिक बाबर अली की शिकायत पर स्थानीय थाना पुलिस में केस संख्या 212/2017में 379 भादवि के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. उधर बाइक चोरी प्रकरण में कटहलबारी हाट के किसी ग्रिल वेल्डिंग दुकानदार को भी पुलिस ने हिरासत में लिया गया है एवं बहादुरगंज पुलिस मामले की गहन छानबीन व आगे की कारवाई में जुटी है. बहरहाल बाइक चोरी के मामले में संलिप्त चोरों की गिरफ्तारी व कई वाहनों की बरामदगी यहां चर्चा का विषय बन गया है.