कन्हैयाबाड़ी, किशनगंजः प्रखंड क्षेत्र के कमलपुर अंतर्गत कौवाउड़ा गांव में गायत्री परिवार के वरिष्ठ प्रज्ञा पुत्र से सम्मानित पंडित श्यामानंद झा की अध्यक्षता में नव निर्माणाधीन प्रज्ञा पीठ कौवाउड़ा में प्रखंड स्तरीय संगोष्ठी आहूत की गयी. संगोष्ठी में मानव मात्र को जीवन कौशल की जानकारी देते हुए पीड़ा पतन से निवारण के साथ साथ प्रज्ञा पीठ निर्माण पर विशेष चर्चा की गयी.
श्री झा अपने वक्तव्य को रखते हुए कहा कि जब हम अंधकार से पीड़ित थे तो शांति का आभास था किंतु आज प्रकाश में जीतों रहे है परंतु अशांति व अराजकता के साथ-साथ असंतोष, करुणा आदि की मानवीय संवेदना को ङोलने पर मजबूर है. 21वीं शदी परिवर्तन की संभावनाओं से भरा हुआ है. समय करवट ले रहा है. योग्य व सज्जन व्यक्ति से आह्वान करते हुए श्री झा ने कहा कि परिवार के उद्देश्य को जन जन तक पहुंचा कर मानवीय समस्याओं का निराकरण के उपाय सुझाये. मानव अपनी गरिमा को समङो ताकि उसका भविष्य उज्जवल हो. यह प्रज्ञा पीठ सिर्फ अगरबत्ती, दीया जलाने या आंसू बहाने मात्र के उद्देश्य से निर्माण नहीं हो रहा है.
यहां से लोग मानवीय जीवन जीने की प्रेरणा लेंगे और मानव सहित हर प्राणी मात्र को दया व करुणा की दृष्टि से देखे व उसकी पीड़ा को समझाते हुए हरसंभव प्रयास करें. अंत में इस चुनावी महासंग्राम में सभी वोटरों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने की भी सलाह योग्य प्रत्याशी को करने की बात कही. संगोष्ठी में भुवनेश्वर झा, सोहन लाल मंडल, विशनदेव मंडल, हरिश्चंद्र सिंह, कुंदन पासवान की सक्रियता के अलावे अनेकों नर नारी उपस्थित नजर आये.