किशनगंज : भारत सरकार के निर्देशानुसार कृषि विज्ञान केंद्र परिसर में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण सह जागरूकता का कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में केंद्र के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डा केएम सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी संतलाल साह, जिला सहकारिता पदाधिकारी उदाय शंकर एवं केंद्र के वैज्ञानिकों ने मुख्य रूप से भाग लिया. इस कार्यक्रम में जिले के विभिन्न प्रखंडों के कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार एवं प्रसार कर्मियों सहित 60 लोगों ने भाग लिया. इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डा केएम सिंह के द्वारा पावर प्वाइंट से प्रस्तुति किया जिसमें किसानोंको होने वाले फादये,
फसल बीमा का दावा,प्रीमियम की दरे आदि को विस्तृत रूप से प्रकाश डाला. संतलाल साहा द्वारा कृषि से संबंधित प्रचार कर्मियों को निर्देश देते हुए 31 जुलाई तक फसल बीमा का निबंधन कराने की बात कही. जिला सहाकारिता पदाधिकारी ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से जुड़ी विभिन्न प्रकार के भ्रांतियों तथा तथ्यों को उजागर किया. इस अवसर पर केंद्र के वैज्ञानिकों द्वारा खरीफ से जुड़ी समसामयिकी कृषि एवं पशुपालन विषयों पर क्रमश: विस्तृत जानकारी दी गयी.