किशनगंज : बिहार सरकार द्वारा चलाये जा रहे मद्य निषेध अभियान के तहत उत्पाद विभाग की टीम का छापेमारी अभियान जारी है. सोमवार की देर शाम कई नाकाओं व बस्तियों में छापेमारी कर नौ व्यक्तियों को शराब के नशे में हिरासत में ले लिया़ अनि उत्पाद ललन प्रसाद, राजेश कुमार एवं प्राणेश कुमार के नेतृत्व में उत्पाद विभाग की टीम ने फरिंगोला चेक पोस्ट, खगड़ा तीन नंबर गुमटी समीप, खगड़ा करबला व हलीम चौक् से मो गुड्डू, रंजीत कुल्लू, मनोज कुमार पासवान, उस्मान अली, अशोक राम, पप्पू कुमार, सुनील कुमार एवं नब्बलुल्ला आलम को शक के आधार पर हिरासत में लेकर ब्रेथ इन्हेलाइजर मशीन द्वारा शराब पीने की जांच की़ जांच में पुष्टि होने के बाद सभी व्यक्ति को हिरासत में लिया़ उत्पाद अधीक्षक नीरज कुमार रंजन ने बताया
कि व्यक्तियों को बंगाल से शराब पीकर आने के क्रम में हिराससत में लिया गया तथा कुछ लोगों को शराब के नशे में बस्ती से हिरासत में लिया गया़ सभी व्यक्तियों की शराब पीने की पुष्टि हो जाने के बाद उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया़ श्री रंजन ने बताया कि गश्ती के दौरान कई आदिवासी बस्तियों में भी छापेमारी को अंजाम दिया एवं नाकाओं में चेकिंग अभियान में शराबियों को पकड़ा़ उन्होंने बताया कि विभाग का छापेमारी अभियान जारी रहेगा. नशा करनेवालो के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी.