किशनगंज : नगर परिषद क्षेत्र के भगत टोली रोड स्थित कागजिया बस्ती में एक विवाहिता ने अपने मायके में ही फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली़ शनिवार की सुबह करीब आठ बजे युवती की मां जब उसे जगाने गयी तो पता चला कि युवती ने फांसी लगा ली है़ उसके बाद परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी़ भगत टोली रोड कागजिया बस्ती निवासी अरुण केसरी की पुत्री पूजा केशरी का विवाह करीब चार वर्ष पूर्व हुआ़, जिसके कुछ माह बाद से ही ससुराल वालों का व्यवहार युवती के प्रति संतोषजनक नहीं था़
Advertisement
विवाहिता ने फांसी लगा मायके में की आत्महत्या
किशनगंज : नगर परिषद क्षेत्र के भगत टोली रोड स्थित कागजिया बस्ती में एक विवाहिता ने अपने मायके में ही फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली़ शनिवार की सुबह करीब आठ बजे युवती की मां जब उसे जगाने गयी तो पता चला कि युवती ने फांसी लगा ली है़ उसके बाद परिजनों ने मामले की […]
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एसडीपीओ कामिनी बाला़ एसडीपीआसे के सामने युवती को फंदे से नीचे उतारा गया जिसके बाद उन्होंने परिजनों से इस घटना को लेकर कई सवाल पूछे़ घटना पर युवती द्वारा लिखी गयी आखिरी खत पुलिस को मिली जिसमें कई बातें उजागर किये़ कामिनी बाला ने बताया कि युवती द्वारा लिखे गये सुसाइड नोट अनुसार युवती अपने पति से काफी परेशान थी़ पति द्वारा बार-बार तलाक की धमकी मिलने से युवती मानसिक रूप से काफी परेशान थी,
जिसका उसने सुसाइड नोट में जिक्र भी किया है़ एसडीपीअेा कामिनी बाला ने बताया कि युवती का बांजपन का इलाज चल रहा था एवं बच्चा न होने की वजह से भी ससुराल वाले युवती को काफी कोसते थे, जिससे युवती काफी परेशान थी़ उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया आत्म हत्या ही प्रतीत हो रहा है़ मृत युवती को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा जहां अस्पताल प्रशासन ने पुलिस की उपस्थिति में पोस्टमार्टम कर शव को मायके पक्ष के परिजनों के हवाले कर दिया गया है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement