प्रमंडलीय पत्रकार संघ पूर्णिया भी नैतिक समर्थन करते हुए धरना में हुआ शामिल
Advertisement
दिया धरना, झूठे मुकदमे को वापस लेने की मांग
प्रमंडलीय पत्रकार संघ पूर्णिया भी नैतिक समर्थन करते हुए धरना में हुआ शामिल किशनगंज : पत्रकार अमित सिंह मोना की गिरफ्तारी के विरोध में प्रेस क्लब किशनगंज के बैनर तले जिले के तमाम पत्रकारों ने समाहरणालय के समक्ष धरना दिया़ पत्रकार मोना सिंह को किशनगंज पुलिस ने चोर के बयान पर चोरी का लैपटॉप खरीदने […]
किशनगंज : पत्रकार अमित सिंह मोना की गिरफ्तारी के विरोध में प्रेस क्लब किशनगंज के बैनर तले जिले के तमाम पत्रकारों ने समाहरणालय के समक्ष धरना दिया़ पत्रकार मोना सिंह को किशनगंज पुलिस ने चोर के बयान पर चोरी का लैपटॉप खरीदने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है़ विगत शुक्रवार मध्य रात्रि को डुमरिया स्थित मोना सिंह को आवास पर छापेमारी कर गिरफ्तार किया था़ छापेमारी के दौरान पुलिस ने उनके घर की तलाशी भी ली लेकिन पुलिस को कोई चोरी का लैपटॉप बरामद नहीं हुआ था़ इसके बावजूद पुलिस ने बदले की भावना से पत्रकार को जेल भेज दिया़
दूसरी ओर जिसके पास से चोरी का मोबाइल बरामद हुआ है उसे पुलिस ने छोड़ दिया क्योंकि वह थाना की गाड़ी ठीक करने वाला मैकेनिक है़ पूरा मामला पुलिस के विरुद्ध खबर चलाने को लेकर है़ मोना सिंह ने मद्य निषेध चेक पोस्ट पर ड्यूटी के दौरान सोये हुए एसआइ का न्यूज बनाया था़ इसके बाद और भी कई ऐसे न्यूज मोना सिंह ने बनाये थे जो पुलिस के विरुद्ध थे़ तभी से मोना सिंह पुलिस के टारगेट में थे़ ज्ञात हो कि लैपटॉप एवं मोबाइल चोरी मामले में वही एसआइ अनुसंधानकर्ता पुलिस अधिकारी है
जिसके विरुद्ध मोना सिंह ने चेक पोस्ट पर सोने के दौरान न्यूज बनाया था़ धरना में पूर्णिया प्रमंडलीय प्रेस क्लब के अध्यक्ष गंगा चौधरी, सचिव दीपक कुमार दीपू, पूर्णिया के वरिष्ठ पत्रकार अशोक कुमार शामिल हुए़ धरना के उपरांत पत्रकारों ने डीएम को ज्ञापन, मुख्यमंत्री बिहार, डीजीपी पटना, मानवाधिकार आयोग, प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया, राज्य अल्पसंख्यक आयोग, नेता प्रतिपक्ष, महासचिव इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग, जर्नलिस्ट बिहार इकाई, स्थानीय सांसद एवं प्रभारी मंत्री को भी भेजा गया है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement