31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मसजिदों में पढ़ी गयी पहले जुम्मे की नमाज

देश के अमन चैन के लिए मांगी दुआ खगड़िया/गोगरी : रमजान के पहले जुमे को ले जिले के लोगों में काफी उत्साह देखा गया. रोजेदारों ने जुमे की नमाज अदा की और देश के अमन चैन व सुख शांति के लिए दुआ मांगी. यों तो प्रत्येक जुमे का अपना एक अलग महत्व होता है, लेकिन […]

देश के अमन चैन के लिए मांगी दुआ
खगड़िया/गोगरी : रमजान के पहले जुमे को ले जिले के लोगों में काफी उत्साह देखा गया. रोजेदारों ने जुमे की नमाज अदा की और देश के अमन चैन व सुख शांति के लिए दुआ मांगी. यों तो प्रत्येक जुमे का अपना एक अलग महत्व होता है, लेकिन रमजान के पाक महीने के पहले जुमे का खास महत्व माना जाता है. इस खास मौके का जिले के मुसलमान भाइयों को बेसब्री से इंतजार था. सुबह से ही सभी रोजेदार इसकी तैयारी में लग गए थे. अजान होते ही नहा धो कर तैयार रोजेदार पास के मसजिद की ओर चल पड़े. देखते ही देखते जिले के सभी मसजिदों में पैर रखने की भी जगह नहीं बची.
नमाज से पहले मसजिद के इमाम ने तकरीर पढ़ी. इसके बाद सभी नमाजियों ने एक साथ नमाज अदा किया. पहले जुमे की नमाज के लिए जिले के जलकौरा, जहांगीरा, सदर प्रखंड के मसजिद के अलावे गोगरी अनुमंडल के गोगरी, जमालपुर, रामपुर, मुश्कीपुर, मालिया, गोरैयाबथान, छोटी चक आदि मसजिदों में मसजिद प्रबंधन की ओर से भी खास प्रबंध किया गया था. वजू बनाने के लिए अतिरिक्त बधना खरीदा गया था. वहीं मसजिद की टंकी को जेनरेटर चला कर पूरा भर दिया गया था. ताकि लोगों को कोई परेशानी न हो. इस बार रमजान के मौके पर चार जुम्मे की नमाज अदा की जाएगी. रमजान के जुमे का अलग-अलग महत्व है. मिली जानकारी के अनुसार इस दिन लोग अल्लाह से मन्नत मांगते हैं और गरीबों का ख्याल रखते हैं.
गरीबों को प्यार देकर रोजेदार अल्लाह के खास बन जाते हैं. इधर, शहर में उत्सव का माहौल है. रोजेदार प्रतिदिन शाम को अजान होने के बाद रोजा खोलते हैं. बताते चलें कि यह महीना, प्यार सेवा और संयम रखने का पर्व है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें