खगड़िया : मैट्रिक परीक्षा में शामिल होने वाले नौंवी के छात्र-छा़त्राओं को इस वर्ष निबंधन कराने के पूर्व आवासीय प्रमाणपत्र देना अनिवार्य किया गया है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र उपलब्ध कराया है. पत्र की प्रति संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को भेजी गई है. इसके साथ ही छात्र-छात्राओं की नामांकन पंजी व विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्रों की भी जांच की जाएगी. इसके बाद ही वर्ष 2018 के मैट्रिक परीक्षा में निबंधन की अनुमति प्रदान की जाएगी. निबंधन कार्य 22 जून से आरंभ होने की संभावना है.
Advertisement
रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी है आवासीय प्रमाणपत्र
खगड़िया : मैट्रिक परीक्षा में शामिल होने वाले नौंवी के छात्र-छा़त्राओं को इस वर्ष निबंधन कराने के पूर्व आवासीय प्रमाणपत्र देना अनिवार्य किया गया है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र उपलब्ध कराया है. पत्र की प्रति संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को भेजी गई है. इसके साथ ही छात्र-छात्राओं […]
मांगी नियमित छात्र-छात्राओं की जानकारी : निबंधन के पूर्व प्रत्येक विद्यालय में पढ़ने वाले नियमित छात्र-छात्राओं की जानकारी नाम, पिता व माता का नाम और जन्म तिथि से संबंधित विवरण के साथ छात्र-छात्राओं की संख्या बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मांगी है. इसे हर हाल में विद्यालयों को सीडी बनाकर समिति को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. विद्यालय द्वारा जिन छात्र-छात्राओं की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी उनका ही निबंधन समिति कराएगी.
उपलब्ध कराया जाएगा कम्प्यूटर : मैट्रिक परीक्षा में ऑनलाइन निबंधन के लिए समिति इस वर्ष कम्प्यूटर उपलब्ध कराएगा. उपलब्ध कराए जाने वाले कम्प्यूटर पर विद्यालय प्रशासन संबंधित छात्र-छात्राओं का निबंधन करा सकेगा. इसके लिये उन्हें साइबर कैफे में नहीं जाना होगा. इससे छात्रों को राहत मिलेगी.
संदेश होने पर छात्रों का रूकेगा निबंधन
जो छात्र-छात्राएं कोचिंग के माध्यम से विद्यालयों में अपना नामांकन कराते हैं और विद्यालय न आकर सिर्फ कोचिंग करते हैं और बोर्ड की परीक्षा में शामिल होते हैं उन पर लगाम लगाया जाएगा. वैसे छात्र-छात्राओं को पकड़ने के लिए इस बार फीस बुक, उपस्थिति पंजी की जांच समिति कार्यालय में की जाएगी. निबंधन के पूर्व सभी आवश्यक दस्तावेजों की जांच करायी जाएगी और संदेह होने पर वैसे छात्र-छात्राओं का निबंधन रोक दिया जाएगा.
फर्जीवाड़ा रोकने का हो रहा उपाय
गलत व फर्जी छात्र-छात्राएं परीक्षा शामिल न हो पाएं इस कारण इस बार कुछ और उपाय किए जा रहे हैं. निबंधन में शामिल होने वाले तमाम छात्र-छात्राओं की सूची पहले ही समिति अपने पास रखेगी. इससे उतने ही छात्र-छात्राओं का निबंधन हो पाएगा जितना का डाटा पूर्व से समिति को उपलब्ध रहेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement