28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोगरी में कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना

गोगरी : नगर पंचायत चुनाव के मतों की गिनती के दौरान मतगणना केंद्र पर मंगलवार को पर्याप्त चौकसी दिखी. गिनती प्रारंभ होने के पहले से ही कर्मियों से लेकर गणना अभिकर्ता व प्रत्याशियों को गणना केन्द्र में प्रवेश के पूर्व तलाशी के दौर से गुजरना पड़ा. पूरे दिन गणना केंद्र पर आने व जाने वाले […]

गोगरी : नगर पंचायत चुनाव के मतों की गिनती के दौरान मतगणना केंद्र पर मंगलवार को पर्याप्त चौकसी दिखी. गिनती प्रारंभ होने के पहले से ही कर्मियों से लेकर गणना अभिकर्ता व प्रत्याशियों को गणना केन्द्र में प्रवेश के पूर्व तलाशी के दौर से गुजरना पड़ा. पूरे दिन गणना केंद्र पर आने व जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति पर प्रशासनिक पदाधिकारी से लेकर पुलिस कर्मियों की कड़ी नजर थी. सुरक्षा के लिए तैनात जवान वज्रगृह से लेकर काउंटिंग हाल तक मुस्तैद रहे. केंद्र के बाहर भी एहतियात के तौर पर पर्याप्त चौकसी बरती गयी.

28 मिनट विलंब से शुरू हुई गाेगरी नपं के मतों की गिनती: मंगलवार को 28 मिनट विलंब के साथ 8 बज कर 28 मिनट पर मतों की गिनती शुरू हुई. गणना प्रारंभ होने के पहले कर्मियों व संबंधित क्षेत्र के प्रत्याशियों व उनके अभिकर्ता को गणना केंद्र में प्रवेश के पूर्व जांच की गयी. महिला प्रत्याशियों की जांच के लिए भी बाकायदा महिला जवानों की तैनाती थी. गणना अवधि में केंद्र व इसके आसपास के इलाके में तैनात जवान लोगों की भीड़ को रोकने में तत्पर दिखे.

प्रत्येक परिणाम पर बंटी मिठाई: मंगलवार को नगर पंचायत चुनाव के मतों की गणना प्रारंभ होने के समय से ही समर्थक व प्रत्याशी पूरी तरह से उत्साहित थे.

मतगणना केंद्र के अंदर से रुझान प्राप्त होने के बाद वैसे प्रत्याशी जिन्हें कम मत प्राप्त हुए अथवा लड़ाई में नहीं दिखे, वे और उनके समर्थक पहले ही गणना केंद्र से हटने लगे. लेकिन हरेक वार्ड का परिणाम आने के बाद गणना केन्द्र व आसपास के इलाके में उत्सवी नजारा दिखा. कई जीत की खुशी में मिठाई बंटी तो कई जगह विजयी प्रत्याशियों को समर्थकों ने फूल व माला से लाद दिया. पूरे दिन अनुमंडल के मतगणना केंद्र पर ऐसा ही नजारा दिखा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें