खगड़िया : शराब के कारोबारियों एवं शराब पीने वालों के विरुद्ध हो रही कार्रवाई में तेजी लायी जाएगी. डीएम जय सिंह ने कहा कि जिस कमरे से शराब जब्त हुए है उस कमरे के पूरे भवन को ही सील किया जाएगा. अब तक कुछ मामलों में ऐसे कमरों को सील किया जा चुका है. जहां से शराब जब्त हुए हैं. लेकिन पूरे भवन को ही सील किया जाएगा.
सील किये भवनों की नीलामी की जाएगी. डीएम ने बताया कि शराब के साथ जब्त किये गये वाहनों की भी नीलामी की जाएगी. अब तक कई मामलों की सुनवाई हो चुकी है. नीलामी की प्रक्रिया भी जल्द ही शुरू की जाएगी.