खगड़िया : बीते डेढ़ माह से अधिक समय से बंद पड़े आंगनबाड़ी केंद्र शुक्रवार से खुल जाएंगे. क्योंकि 24 मार्च से जारी आंगनबाड़ी केंद्र के सेविका व सहायिका का अनिश्चितकालीन हड़ताल समाप्त हो गयी है. गुरुवार को ये योगदान कर चुके हैं. अब 19 मई से केंद्र का संचालन होगा. जिला आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन के महासचिव कुमारी निर्मला ने डीएम को यह लिखित जानकारी दी है कि सभी सेविका व सहायिका ने योगदान कर लिया है. तथा वे लोग शुक्रवार से केंद्र का संचालन करेंगे.
उन्होंने कहा है कि 16 मई को इनके राज्य स्तरीय नेता के साथ विभागीय प्रधान सचिव की वार्ता हुयी थी. उनलोगों की सात मांगों को मान लिया गया है. प्रधान सचिव के आश्वासन के बाद संघ ने हड़ताल वापस लेने का निर्णय लिया है. उल्लेखनीय है कि उपने 16 सूत्री मांगों के समर्थन में राज्य भर के सभी सेविका व सहायिका अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये थे. जिस कारण सभी केंद्र बंद हो गये. लगातार वे सेविका व सहायिका राज्य सरकार पर मांगों को लेकर पूरा करने के लिए दबाव बना रही थी. इनकी सात मांगों को मान लिये जाने के बाद हड़ताल समाप्त हो गया है.