खगड़िया : जिलाधिकारी जय सिंह व पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी के निर्देश पर उत्पाद विभाग व अलौली थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर विदेशी शराब व गांजा जब्त किया है. छापेमारी के दौरान पुलिस ने अलौली प्रखंड के पररी गांव निवासी सुरेन्द्र यादव के घर से 18 बोतल विदेशी शराब व शशि भूषण चौधरी के पास से 8.4 किलोग्राम गांजा व पांच बोतल विदेशी शराब बरामद किया.
उत्पाद विभाग के अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार सुरेंद्र यादव व शशिभूषण ने पूछताछ में बताया कि उसे समस्तीपुर जिले से शराब व गांजा उपलब्ध कराया जा रहा है. समस्तीपुर जिले के विथान थाना क्षेत्र के तेलनी गांव निवासी अरविंद महतों द्वारा उपलब्ध कराया जाता रहा है. उत्पाद अधीक्षक देवेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि अभियुक्तों से पूछताछ जारी है. मालूम हो कि अभियुक्त सुरेन्द्र यादव किराना दुकान चलाता है, शराब की बरामदगी उसके घर से की गयी है. वहीं, जिलाधिकारी ने कहा कि शराब सप्लायर व चोरी-छिपे शराब बेचने वालों को सलाखों के पीछे करना उनका मकसद है.