31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

60 हजार से अधिक बच्चे आहार से वंचित

सेविका-सहायकाओं की अनिश्चितकालीन हड़ताल 93वें दिन भी जारी खगड़िया : जिले के नौनिहालों को बीते 93 दिनों से पूरक आहार नहीं मिल पा रहा है. जिले के लगभग सात हजार बच्चों का भविष्य दांव पर है. सेविका-सहायिका की हड़ताल 93वें दिन भी जारी है, लेकिन अबतक इस दिशा में कोई खास पहल नहीं हो पाया […]

सेविका-सहायकाओं की अनिश्चितकालीन हड़ताल 93वें दिन भी जारी

खगड़िया : जिले के नौनिहालों को बीते 93 दिनों से पूरक आहार नहीं मिल पा रहा है. जिले के लगभग सात हजार बच्चों का भविष्य दांव पर है. सेविका-सहायिका की हड़ताल 93वें दिन भी जारी है, लेकिन अबतक इस दिशा में कोई खास पहल नहीं हो पाया है. जानकारी के अनुसार जिले के सेविका व सहायिका बीते 27 जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है. जिले में संचालित 1459 आंगनबाड़ी केंद्र के लगभग 60 हजार बच्चों के भविष्य के साथ हो रही खिलवाड़ पर किसी का ध्यान नहीं है.
एक तरफ विभाग सेविका-सहायिकाओं के मांगों पर चुप्पी साध कर सरकार की ओर टकटकी लगाये बैठे हैं. वहीं दूसरी ओर सेविका व सहायिका 12 सूत्री के मांगों के सर्मथन में हड़ताल पर डटी हुई है.
तीन को मुख्यमंत्री का घेराव: सेविका संघ के जिला महामंत्री निर्मला कुमारी ने बताया कि सरकार जबतक हमारी मांगों को मान नहीं लेती है, तब तक अनिश्चिकालीन हड़ताल जारी रहेगा. तीन मई को मुख्यमंत्री का घेराव पटना में किया जायेगा. सरकार द्वारा सेविका व सहायिकाओं से आंगनबाड़ी केंद्र के अलावा और भी कई सेवाएं ली जाती है.
क्या है टेक होम राशन
जिले के प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र के लिए प्रति माह 9650 रुपये आवांटित किया जाता था. जिसमें सेविका के द्वारा 88 गर्भवती महिलाओं को तीन किलो चावल, डेढ़ किलो दाल व अति कुपोषित बच्चों के लिए चार किलो व दो किलो दाल दिया जाता है. कुपोषित बच्चों के लिए ढ़ाई किलो व सवा किलो दाल दिया जाता है. इस तरह 56 लाभार्थियों के बीच पोषाहार के वितरण किये जाने का प्रावधान है.
अनिश्चितकालीन कर रही सेविका- सहायिकाओं को विभागीय मार्गदर्शिका के अनुसार नो वर्क नो पे का स्पष्ट प्रावधान है. साथ ही टेकहोम राशन वितरण जीविका संगठन को देने के बाद मिल रही शिकायतों को देखते हुए विभाग से मार्गदर्शन मांगा गया है.
प्रियंका कुमारी, डीपीओ , आइसीडीएस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें