महेशखूंट : थाना क्षेत्र के राजधाम गांव के समीप गुरुवार की देर रात एनएच 107 पर दो मोटर साइकिल की आमने सामने हुई टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी. जबकि दो युवक जख्मी हो गये. मिली जानकारी के अनुसार राजधाम गांव निवासी स्व शंभू सिंह के 18 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार मोटरसाइकिल से महेशखूंट जा रहा था. सामने से आ रही मोटरसाइकिल से टक्कर हो गयी.
टक्कर में आलम नगर मधेपुरा गंगापुर निवासी दिलीप पटेल भागलपुर जिले के बिहपुर निवासी धीरज कुमार जख्मी हो गये. जिसके कारण राजधाम निवासी शिवम की मौत घटना स्थल पर हो गयी. दिलीप और धीरज का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि वाहन को जब्त कर लिया गया है. शव को मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया.