21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी

आक्रोश. बीते बुधवार की देर रात हुई थी हत्या, लोगों ने किया सड़क जाम बीते बुधवार की देर रात बड़ी कोठिया गांव निवासी नेती यादव के पुत्र पांडव यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. हत्या के आरोपित लोगों की गिरफ्तारी के लिए गुरुवार को आक्रोशित लोगों ने खगड़िया-बखरी पथ को कोठिया के […]

आक्रोश. बीते बुधवार की देर रात हुई थी हत्या, लोगों ने किया सड़क जाम

बीते बुधवार की देर रात बड़ी कोठिया गांव निवासी नेती यादव के पुत्र पांडव यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. हत्या के आरोपित लोगों की गिरफ्तारी के लिए गुरुवार को आक्रोशित लोगों ने खगड़िया-बखरी पथ को कोठिया के समीप जाम कर दिया.
खगड़िया : हत्या के आरोपित लोगों की गिरफ्तारी तथा सुरक्षा की मांग को लेकर गुरुवार को आक्रोशित लोगों ने खगड़िया-बखरी पथ को कोठिया के समीप जाम कर दिया. जाम लगभग दो घंटे तक लगी रही. इस दौरान उक्त मार्ग पर चलने वाले लोगों को परेशानी हुई. हालांकि मुफस्सिल थाना की पुलिस पहुंचकर लोगों को समझा बुझा कर जाह हटवाया. सड़क जाम कर रहे लोगों ने पुलिस को बताया कि हत्या के आरोपित लोग जाम मारने की धमकी दे रहे हैं.
आरोपित लोगों द्वारा कहा जा रहा है कि एक भाई की हत्या कर दिया है अब तुम्हारी बारी है. मृतक के भाई रंधीर कुमार ने बताया कि यदि वह शव का दाह संस्कार करने घाट पर गये तो वहां भी हत्या न कर दें. रंधीर ने पुलिस से सुरक्षा की मांग करते हुए आरोपित लोगों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की. इस तरह की घटना को लेकर आसपास के क्षेत्रों में दहशत का माहौल कायम है. मालूम हो कि बीते बुधवार की देर रात बड़ी कोठिया गांव निवासी नेती यादव के पुत्र पांडव यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. हत्या का आरोप सौतेला भाई धर्मवीर यादव व उसके सहयोगियों पर लगाया गया. घटना का कारण भूमि विवाद बताया गया था.
भूमि विवाद को लेकर हुई हत्या
मृतक के भाई को भी बादमाशों ने दी जान मारने की धमकी, सुरक्षा की मांग की
जाम लगने की वजह से लोगों को हुई परेशानी
भूमि विवाद को लेकर हुई हत्या
मृतक के भाई को भी बादमाशों ने दी जान मारने की धमकी, सुरक्षा की मांग की
जाम लगने की वजह से लोगों को हुई परेशानी
परिजनों का हाल था बेहाल
सड़क पर शव रखकर परिजनों व ग्रमीणों ने सड़क जाम कर दिया. मृतक युवक की मां व बहन रह रहकर बेहोश हो जाती थी. लोगों द्वारा उसे सांत्वना दिया जा रहा था. परिजनों ने बताया कि उसे भय है कि अन्य लोगों की भी हत्या न हो जाय.
आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी
मुफस्सिल थानाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के भाई रंधीर कुमार के आवेदन पर सौतेला भाई सहित पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी की गयी है. आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. जल्द ही आरोपित पुलिस गिरफ्त में होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें