खगड़िया : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रहीमपुर पंचखुट्टी गांव के बगीचा में हत्या करने के बाद युवक का शव पेड़ से लटका दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच-31 को अवध संस्कृत कॉलेज के पास जाम कर दिया. हत्यारोपित की अविलंब गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद लोगों ने जाम हटाया. सड़क […]
खगड़िया : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रहीमपुर पंचखुट्टी गांव के बगीचा में हत्या करने के बाद युवक का शव पेड़ से लटका दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच-31 को अवध संस्कृत कॉलेज के पास जाम कर दिया. हत्यारोपित की अविलंब गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद लोगों ने जाम हटाया.
सड़क जाम कर रहे लोगों ने बताया कि रहीमपुर सहनी टोला निवासी 35 वर्षीय अनिल सहनी बीती रात शौच के लिए निकला था. लेकिन देर रात तक घर वापस नहीं आया, तो परिजनों को आशंका होने लगी. सुबह जब अनिल की खोज की गयी तो संस्कृत कॉलेज के पीछे पेड़ पर उसका शव लटका मिला. पेड़ से अनिल का शव लटका देख लोगों में आक्रोश पनपने लगा. आक्रोशित लोगों ने शव को पेड़ से उतार कर एनएच-31 पर रख दिया. आक्रोशित लोग शव के पास हंगामा करने लगा. इस दौरान एनएच-31 पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी.
युवक की हत्या…
घटना की जानकारी मिलने पर एसडीपीओ रामानंद सागर, मुफस्सिल थाना अध्यक्ष आशीष कुमार सिंह, चित्रगुप्त नगर थानाध्यक्ष अभिषेक, नगर थानाध्यक्ष मो इस्लाम घटनास्थल पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर एनएच-31 पर से जाम हटाया. मुफस्सिल थानाध्यक्ष आशीष ने बताया कि मृतक के भाई वकील सहनी के बयान पर पन्ना सिंह सहित नौ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पंचखुट्टी निवासी मृतक अनिल को मछली मारने के लिए बुलाकर ले गया और हत्या कर शव को पेड़ से लटा दिया. उन्होने बताया कि नामजद लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है.
आक्रोशित लोगों ने शव को रख किया एनएच-31 जाम
पुरानी रंजिश को लेकर हुई हत्या
भाई के बयान पर नौ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज