खगड़िया : सदर प्रखंड के रहीमपुर दक्षिण पंचायत के सोसाइटी टोला में अग्निकांड की जानकारी मिलने के बाद विधायक पूनम देवी यादव ने अग्निपीड़ितों से मुलाकात की और उसे हरसंभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया. विधायक ने कहा कि प्रशासन के अधिकारियों के द्वारा जले हुये घरों की गिनती की जा रही है. उन्होंने कहा कि तत्काल अग्निपीड़ितों को 9800 सौ रुपया तथा खाने पीने का समान दिया गया है. विधायक ने कहा कि अग्निपीड़ितों को हर संभव मदद किया जायेगा.
Advertisement
पीड़ितों को दी जायेगी हर संभव मदद
खगड़िया : सदर प्रखंड के रहीमपुर दक्षिण पंचायत के सोसाइटी टोला में अग्निकांड की जानकारी मिलने के बाद विधायक पूनम देवी यादव ने अग्निपीड़ितों से मुलाकात की और उसे हरसंभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया. विधायक ने कहा कि प्रशासन के अधिकारियों के द्वारा जले हुये घरों की गिनती की जा रही है. उन्होंने कहा […]
खुले में सिसक रहे अग्निपीड़ित: गोगरी. प्रखंड के धनखेता में गत पिछले सप्ताह को अग्निकांड से एक दर्जन प्रभावित परिवार सहायता के लिए दर-दर की ठोकर खा रहा है. संजीव कुमार यादव का भी इस अग्निकांड में सबकुछ तबाह हो गया था. अग्निकांड में पप्पू यादव का सब कुछ छिन गया. प्रत्येक दिन मदद की गुहार लगाने पीड़ित अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ प्रखंड और थाना कार्यालय पहुंचता है, पर प्रशासनिक मदद के नाम पर सिर्फ आश्वासन ही उसे मिलता है.
जिला परिषद निरंजन कुमार निराला, स्थानीय प्रमोद कुमार प्रमुख, सिंकू यादव, मनोज यादव, रवि यादव, चंदन कुमार व अन्य लोगों ने पीड़ित परिवार को जल्द सहायता प्रदान करने की मांग प्रखंड प्रशासन से की है. इधर, सीओ चंदन कुमार ने कहा कि तत्काल पीड़ित परिवार को मदद दी गयी है. जल्द ही हरसंभव मदद मुहैया कराने का निर्देश संबंधित कर्मियों को दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement