फर्जीवाड़ा . अलौली स्वास्थ्य केंद्र में बैकडेट में हो गयी आशा की बहाली, जांच की मांग
Advertisement
रिपोर्ट कार्ड खोलेगा फर्जी बहाली का राज
फर्जीवाड़ा . अलौली स्वास्थ्य केंद्र में बैकडेट में हो गयी आशा की बहाली, जांच की मांग लेखापाल चेतन शर्मा की भूमिका सवालों के घेरे में खगड़िया : अलौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एक बार फिर से चर्चा में है. अबकी आशा बहाली में हेराफेरी पर बवाल मचा हुआ है. बैकडेट से आशा बहाली में परदे के […]
लेखापाल चेतन शर्मा की भूमिका सवालों के घेरे में
खगड़िया : अलौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एक बार फिर से चर्चा में है. अबकी आशा बहाली में हेराफेरी पर बवाल मचा हुआ है. बैकडेट से आशा बहाली में परदे के पीछे खिचड़ी पकाने की चर्चा जोरों पर है. इस बीच पूरे मामले की सच्चाई सामने लाने में आशा कार्यकर्ताओं द्वारा किये जाने वाला मासिक कार्य रिपोर्ट मददगार साबित हो सकती है. कारण बैक डेट से बहाली तो कर लिया गया लेकिन आरआई से लेकर पोषक क्षेत्र के प्रसूता को प्रसव करवाने आदि सहित विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं में इनके द्वारा किया गया काम तो शून्य है.
इस बीच बैकडेट से बहाली में पीएचसी प्रभारी व अलौली से हटाकर बेलदौर भेजे गये लेखापाल चेतन शर्मा की भूमिका सवालों के घेरे में है. कारण बिना पीएचसी प्रभारी के मिलीभगत से दूसरे प्रखंड से आकर बैकडेट से बहाली कर पाना संभव नहीं है. पूरे मामले में प्रभात खबर के हाथ लगे ऑडियो रिकार्डिंग आशा बहाली में अवैध उगाही की ओर इशारा कर रहे हैं.
शनिवार को पकी बहाली की खिचड़ी
आशा बहाली में अवैध उगाही की शिकायत सामने आने के बाद युवा जदयू के प्रखंड अध्यक्ष गजेन्द्र कुमार ने डीएम जय सिंह से स्पेशल टीम गठित कर जांच की मांग की है. ताकि सच सामने लाया जा सके. जदयू प्रखंड अध्यक्ष श्री कुमार ने पूर्व लेखापाल चेतन शर्मा, पीएचसी प्रभारी की मिलीभगत से बैकडेट में आशा बहाली कर राशि उगाही का आरोप लगाते हुए जांच कर कार्रवाई नहीं होने पर अनशन करने का एलान किया है. युवा जदयू नेता ने कहा कि शनिवार को अलौली पीएचसी में आशा बहाली में धांधली की खिचड़ी पकायी गयी है. उन्होंने अवैध उगाही की रकम का बंटवारा आधा दर्जन लोगों के बीच करने का भी आरोप मढ दिया है.
बताया जाता है कि चार दिन पहले पूर्व लेखापाल चेतन शर्मा आशा बहाली से जुड़े फाइल को निबटाने के लिये अलौली पीएचसी आया था. कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद योजना के मुताबिक बैकडेट में हस्ताक्षर कर आशा की बहाली कर दी गयी. लेकिन पूरे खेल की भनक जदयू के प्रखंड अध्यक्ष गजेन्द्र कुमार को लगने के बाद भंडाफोड़ हो गया.
संचिका सौंपने में क्यों हो रही आनाकानी
बताया जाता है कि अलौली के पूर्व लेखापाल चेतन शर्मा ने आशा बहाली से लेकर कई संचिका वर्तमान लेखापाल चन्द्रप्रकाश को नहीं सौंपा है. इसके पीछे का राज जानने के लिये आशा बहाली प्रकरण काफी है. अलौली पीएचसी के विरमित होने के बाद भी कई संचिका वर्तमान लेखापाल चन्द्रमोहन को नहीं सौंपा गया है.
बताया जाता है कि कई हेराफेरी को छुपाने के लिये अभी भी फाइल में बैकडेट से खेल किया जा रहा है. हालांकि आशा मामले में लगी आग की सच्चाई का पता जांच के बाद ही चल पायेगा. इधर, तमाम आरोपों के बीच पूरे मामले में पूर्व बीएचएम सह लेखापाल श्री शर्मा सहित अलौली पीएचसी प्रभारी ने आशा बहाली में किसी भी प्रकार की धांधली से बेबुनियाद बताया है. सभी आरोपों को मनगढंत व झूठा करार दिया है.
बापू के सपनों को बढ़ा रहे आगे : सीएम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement