खगड़िया : इन दिनों शहर के विभिन्न भागों में जाम लगी रहती है़ खासकर रेडिमेड दुकानों के आगे दो पहिया वाहन चालक अपनी वाहन को लगाकर खरीदारी में मशगूल दिखायी पड़ते हैं. जिस कारण आमलोगों को प्राय: जाम की समस्या से रूबरू होना पड़ रहा है़ वहीं, ऐसे दुकानदारों के पास अपनी पार्किंग नहीं होना लोगों के लिये बड़ी समस्या बनी हुई है़ वहीं, दुकानदार अपनी दुकानों के परिधान बेचकर मालामाल हो रहे हैं और बेचारे आम जनता इसका भुक्तभोगी बनते नजर आ रहे हैं.
वहीं, शहर के शहीद प्रभुनारायण चौक से सागरमल चौक की स्थिति सबसे अत्यधिक दयनीय है़ लोग दबे जुबान पुलिस प्रशासन को कोसते हुये अपने गंतव्य की ओर चले जाते हैं. खासकर राजेंद्र चौक से एमजी मार्ग तक की सड़कों की स्थिति भी बद से बदतर हो गयी है़ इन सड़कों पर ई रिक्शा चालकों की मनमानी इतनी बढ़ गयी है कि जहां मन हो वहीं अपनी ई रिक्शा को खड़ी कर यात्री को चढ़ाया व उतारा जाता है़ जबकि उक्त मार्ग में पुलिस बल के जवान भी तैनात हैं. लेकिन वो इस नजारे को देखकर भी मूकदर्शक बने हैं. इस समस्या के निदान के लिये स्थानीय लोगों ने एसडीओ शिव कुमार शैव से कार्रवाई करने की मांग की है़