23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आशा बहाली में उगाही पर बवाल

खुलासा. पूर्व लेखापाल व पीएचसी प्रभारी की मिलीभगत से हुआ बहाली का खेल अलौली पीएचसी और भ्रष्टाचार के बीच अटूट रिश्ता टूटने का नाम नहीं ले रहा है. अब आशा बहाली में अवैध उगाही पर एक बार फिर बवाल मचा हुआ है. युवा जदयू प्रखंड अध्यक्ष ने पूरे मामले को उठाते हुए जांच व कार्रवाई […]

खुलासा. पूर्व लेखापाल व पीएचसी प्रभारी की मिलीभगत से हुआ बहाली का खेल

अलौली पीएचसी और भ्रष्टाचार के बीच अटूट रिश्ता टूटने का नाम नहीं ले रहा है. अब आशा बहाली में अवैध उगाही पर एक बार फिर बवाल मचा हुआ है. युवा जदयू प्रखंड अध्यक्ष ने पूरे मामले को उठाते हुए जांच व कार्रवाई की मांग की है.
खगड़िया : अभी लिपिक द्वारा अलौली पीएचसी प्रभारी पर अवैध वसूली के लिये दिये जाने वाले दबाव के मामले की जांच पूरी भी नहीं हो पायी है कि आशा बहाली में हेराफेरी पर बवाल मच गया है. इन दिनों अलौली पीएचसी एक बार फिर चर्चा में है. पहले से भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबे पीएचसी के अधिकांश कर्मियों के रवैये में सुधार होता नहीं दिख रहा है. अबकी आशा बहाली में अवैध उगाही की शिकायत सामने आने के बाद युवा जदयू के प्रखंड अध्यक्ष गजेन्द्र कुमार पूरे प्रकरण में कूद पड़े हैं.
जदयू प्रखंड अध्यक्ष श्री कुमार द्वारा पूर्व लेखापाल चेतन शर्मा, पीएचसी प्रभारी की मिलीभगत से बैकडेट में आशा बहाली कर राशि उगाही का आरोप लगाने के बाद बवाल मचा हुआ है. बताया जाता है कि पूर्व लेखापाल चेतन शर्मा का तबादला बेलदौर पीएचसी कर दिया गया. लेकिन अभी तक वर्तमान लेखापाल को सभी संचिका का प्रभार तक नहीं सौंपा जा सका है. विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार तीन दिन पहले बैकडेट से फरवरी की तारीख डाल कर आशा की बहाली की गयी है.
जिसमें अवैध उगाही की चर्चा जोरों पर है. हालांकि पूरे मामले में लगे आरोपों की सच्चाई जांच के बाद ही सामने आयेगी लेकिन पूर्व के रिकार्ड को देखते हुए अलौली पीएचसी में अवैध उगाही से इनकार नहीं किया जा सकता है. इधर, पूरे मामले में पूर्व बीएचएम सह लेखापाल श्री शर्मा सहित पीएचसी प्रभारी ने आशा बहाली में किसी भी प्रकार की धांधली से इंकार करते हुए अवैध वसूली सहित सभी आरोपों को बेबुनियाद करार दिया है.
अलौली पीएचसी क्या करने आया था पूर्व लेखापाल : तीन दिन पहले पूर्व लेखापाल चेतन शर्मा क्या करने के लिये अलौली पीएचसी आया हुआ था. इस सवाल के जवाब में आशा बहाली का सच छुपा हुआ है. विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार पूर्व लेखापाल चेतन शर्मा आशा बहाली से जुड़े फाइल को निबटाने के लिये अलौली पीएचसी आये हुए थे.
कागजी प्रक्रिया दुरुस्त करने के बाद सब कुछ योजना के मुताबिक कर भी दिया गया लेकिन इस बीच आशा बहाली में हुए पूरे खेल की भनक जदयू के प्रखंड अध्यक्ष गजेन्द्र कुमार को लग गयी. इसके बाद पूरे मामले में डीएम से शिकायत किये जाने का एलान करते हुए जदयू प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि आखिर अलौली पीएचसी में भ्रष्टाचार के खेल पर कब तक लगाम लग पायेगा. अगर जल्द ही आशा बहाली में हेराफेरी की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो धरना प्रदर्शन किया जायेगा.
युवा जदयू के प्रखंड अध्यक्ष ने पूर्व लेखापाल व पीएचसी प्रभारी पर बहाली में हेराफेरी का लगाया आरोप
पूर्व लेखापाल द्वारा बैकडेट से आशा बहाली कर हो रही उगाही की जांच कर कार्रवाई की मांग
कुछ दिनों पूर्व सिविल सर्जन ने भी तत्कालीन बीएचएम व पीएचसी प्रभारी से आशा बहाली में देरी के लिये स्पष्टीकरण तलब किया था. इसी बीच अवैध वसूली सहित अन्य आरोपों में घिरे प्रखंड लेखापाल चेतन शर्मा का तबादला बेलदौर पीएचसी कर दिया गया. पहले तो कई दिनों तक प्रभार देने में आनाकानी की गयी. तबादला रुकवाने के लिये कई जतन किये गये लेकिन डीएम के कड़े रुख को देखते हुए लेखापाल को आखिरकार बेलदौर पीएचसी में योगदान देना पड़ा.
अलौली पीएचसी के विरमित होने के बाद भी कई संचिका वर्तमान लेखापाल चन्द्रमोहन को नहीं सौंपा गया है. बताया जाता है कि कई हेराफेरी को छुपाने के लिये अभी भी फाइल में बैकडेट से खेल किया जा रहा है.
अभी मैं प्रभार में हूं. आशा बहाली के बारे में हमें कुछ भी पता नहीं है. इस बारे में पीएचसी प्रभारी ही कुछ बता सकते हैं.
डॉ आरएन चौधरी, प्रभारी पीएचसी प्रभारी.
अलौली में बैक डेट से आशा की बहाली कर अवैध उगाही का खेल किया गया है. पूरे मामले में पीएचसी प्रभारी को कहने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होना दाल में काला की ओर इशारा कर रहा है. अगर जल्द ही आशा बहाली में अवैध उगाही की जांच कर कार्रवाई नहीं हुई तो धरना प्रदर्शन किया जायेगा.
गजेन्द्र कुमार, युवा जदयू प्रखंड अध्यक्ष.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें