दहशत. सरपंच पति हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी
Advertisement
बरेठा गांव में कैंप कर रही है पुलिस
दहशत. सरपंच पति हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी पूर्व सरपंच पति देवो यादव और सुधीर यादव पर जानलेवा हमला के बाद रविवार की दोपहर के बाद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए जिला एवं गोगरी एसआई पुलिस बल से साथ बरेठा में मृतक के घर के पास लगातार कैंप कर रही है. […]
पूर्व सरपंच पति देवो यादव और सुधीर यादव पर जानलेवा हमला के बाद रविवार की दोपहर के बाद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए जिला एवं गोगरी एसआई पुलिस बल से साथ बरेठा में मृतक के घर के पास लगातार कैंप कर रही है.
गोगरी : जिले के गोगरी प्रखंड के बन्नी चंडीटोला आसाम रोड पर शुक्रवार को गोली मारकर पूर्व सरपंच पति देवो यादव की हत्या बाद गांव की स्थिति अभी भी तनावपूर्ण बनी हुई है. सरपंच पति देवो यादव और सुधीर यादव पर जानलेवा हमला के बाद रविवार की दोपहर के बाद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए जिला एवं गोगरी एसआई मनीष कुमार आनंद पुलिस बल से साथ बरेठा में मृतक के घर के पास लगातार कैंप कर रही है. घटना के बाद से आरोपित राजेश कुमार, लाल्टू कुमार सहित सभी नामजद घर छोड़कर फरार हो गये हैं. वहीं गांव के लोग घटना के बाद काफी भयभीत हैं. वे इस मामले को लेकर कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं.
सरपंच पति की हत्यारे की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी में जुटी हुई है. एएसपी विमलेश चन्द्र झा के द्वारा विशेष टीम का गठन किया है. कई स्थानों पर वरीय पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में छापेमारी चल रही है. छापेमारी टीम की मॉनीटरिंग एएसपी विमलेश चन्द्र झा खुद कर रहे हैं.
पुलिस की भूमिका पर उठ रहे सवाल
वासुदेवपुर के ग्रामीण दबी जुबान से कह रहे हैं की जिस वक्त शिशवा और बरेठा में गोलीबारी की घटना या फिर हत्या की घटना घटित होती है उसी वक्त पुलिस सिर्फ गांव में कैंप लगाया जाता है. तीन-चार दिन अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी होती है फिर स्थिति जस की तस बन जाती है. जिससे अपराधी का हौसला और भी मस्त हो जाता है. देवो यादव हत्याकांड में जिस अपराधी को नामजद किया गया है वह गोगरी थाना में गोलीकांड सहित अन्य कांडों में फरारी है. लेकिन गोगरी पुलिस उसको पकड़ने की जहमत नहीं उठा रही थी. नतीजतन सरपंच पति को गोलियों से छलनी कर दिया गया.
पूर्व सरपंच पति देवो यादव की हत्या के चार दिन बाद अब हत्या के कारणों का खुलासा होने लगा है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार देवो यादव पर करीब 15 वर्ष पूर्व बरेठा निवासी कुख्यात बुद्धन यादव की गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगा था. उसके बाद बुद्धन के भाई अरविन्द यादव की हत्या का इल्जाम भी सरपंच पति देवो यादव पर लगा. बताया जाता है कि उस समय बुद्धन यादव, अरविन्द यादव और देवो यादव की इलाका में तूती बोलती थी. आपसी वर्चस्व ज़माने के लिए आये दिन दोनों ओर से खून बहाने का सिलसिला चलता रहा है.
एसपी के निर्देश पर बरेठा में पुलिस ने बनाया अस्थायी ठिकाना
सरपंच पति की हत्या बाद गांव का माहौल अभी भी तनावपूर्ण
बदले की भावना से हुई पूर्व सरपंच पति देवो यादव की हत्या
हत्या के प्रतिशोध में फिर से गरज सकती हैं बंदूकें
पिता की मौत का लिया बदला
वर्ष 2010 में देवो ने राजनीति की दुनिया में कदम रखा. उनकी पत्नी कंचन देवी सरपंच चुनी गई. इतना ही नहीं देवो यादव पर बुद्धन यादव की हत्या कर शव को गायब करने का भी आरोप लगा. जिसका आजतक पता नहीं चल पाया है. उस वक्त देवो यादव के हत्या कांड में नामजद स्वर्गीय बुद्धन यादव का पुत्र लाल्टू यादव बहुत ही छोटा था. बताया जाता है कि जब लाल्टू यादव अपने पैरों पर खड़ा हुआ और उसको पता चला की मेरे पिता का हत्यारा कोई और नहीं पूर्व सरपंच पति देवो यादव ही था तो उसने अपने पिता के मौत का बदला मौत से लेने का प्रण किया. आशंका है कि पिता की हत्या के प्रतिशोध में बीते शुक्रवार को बन्नी के चंडी टोल में सरपंच पति को मौत के घाट उतार दिया गया.
कहते हैं डीएसपी
गोगरी डीएसपी राजन कुमार सिन्हा ने बताया की बरेठा में विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर एसआई मनीष कुमार आनंद के नेतृत्व में पुलिस बल के जवानों के साथ मृतक के घर अस्थाई कैंप लगा दिया गया है. जबतक गांव का माहौल शांत नहीं हो जाता है तबतक पुलिस गांव में ही रहेगी. अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजने तक छापेमारी चलती रहेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement