खगड़िया : फसल का कटनी हो रहा है. विवाद बढ़ने की संभावना बनी रहती है. इसलिए सभी थानाध्यक्ष सतर्क रहें. शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय कक्ष में आयोजित क्राइम मीटिंग में एसपी ने उपस्थित थानाध्यक्ष को कही. पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सिंह ने थानाध्यक्ष को सतर्क करते हुए कहा कि चिह्नित अपराधियों पर नजर रखें. साथ ही गश्ती में तेजी लायें. रात्रि कालीन गश्ती पर ध्यान दें. गश्ती में लापरवाही बरतने वाले संबंधित थाना के थानाध्यक्ष के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.
एसपी ने बारी बारी से प्रत्येक थाने के आपराधिक मामले की जानकारी ली. एसपी ने नशेड़ियों की गिरफ्तारी की जानकारी लेते हुए कहा कि शराब पीने वाले या बिक्री करने वाले लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करें. एसपी ने लंबित मामले के निष्पादन में तेजी लाने तथा न्यायालय के वारंट को निष्पादित करने का निर्देश दिया. मौके पर नगर थानाध्यक्ष मो. इस्लाम, चित्रगुप्त नगर थानाध्यक्ष अभिषेक मुफस्सिल थानाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह आिद मौजूद थे.