खगड़िया : बिहार के खगड़िया में मिट्टी धंसने से एक महिला समेत चार बच्चियों की मौत हो गयी है. जानकारी के मुताबिक बेलदौर थाना के अकहा गांव में यह घटना घटी है. वहीं मिट्टी के अंदर दो और बच्चोंके दबे होने की आशंका जतायी जा रही है. घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गयी. स्थानीय लोग आपस में मिलकर मिट्टी हटाने का काम कर रहे हैं. घटना की सूचना स्थानीय प्रशासन को दे दी गयी है. प्रशासन की ओर से भी बचाव कार्य किया जा रहा है.
स्थानीय लोगों के मुताबिक, सभी मृतक अकहा गांव के रहने वाले हैं.मृतकों में कारी साह की पत्नी कंचन देवी 25 वर्ष,चोहाय लाल साह की बेटी, काजल कुमारी 14 वर्ष और गांव के ही महेश्वर साह की बेटी सूर्यमैना कुमारी 14 वर्ष के अलावा सलीमुद्दीन की बेटी नासरी खातुन 12 वर्ष शामिल है. सभी की मौत मिट्टी के अंदर दबने से हुई है. बताया जा रहा है कि किसी को भी सांस लेने का मौका नहीं मिला. गंभीर रूप से घायल एक बच्चे को स्थानीय अस्पताल में भरती कराया गया है. पड़ोसियों के मुताबिक, मिट्टी काटने के दौरान धसान के गिरने से यह हादसा हुआ है. पीड़ित के परिजन घर में चूल्हा बनाने के लिये मिट्टी काटने पहुंची थी, इसी दौरान यह हादसा हुआ है.