बेलदौर विधायक के गांव पनसलवा में चौथे दिन भी जारी रहा अनशन
Advertisement
तीन अनशनकारी अस्पताल में भरती
बेलदौर विधायक के गांव पनसलवा में चौथे दिन भी जारी रहा अनशन सर्किल नंबर एक में सड़क निर्माण सहित चार सूत्री मांगें पूरी होने तक अनशन जारी रखने पर अड़े अनशनकारी खगड़िया : सर्किल नंबर एक में सड़क निर्माण की मांग को लेकर अनशन के चौथे दिन बुधवार को तबीयत बिगड़ने पर तीन अनशनकारी महिला […]
सर्किल नंबर एक में सड़क निर्माण सहित चार सूत्री मांगें पूरी होने तक अनशन जारी रखने पर अड़े अनशनकारी
खगड़िया : सर्किल नंबर एक में सड़क निर्माण की मांग को लेकर अनशन के चौथे दिन बुधवार को तबीयत बिगड़ने पर तीन अनशनकारी महिला को सदर अस्पताल में भरती कराया गया है, जहां कन्हौली गोगरी निवासी अनशनकारी गुलाबी देवी, संगीता देवी, मंजूला देवी को स्लाइन चढ़ाया गया, लेकिन सदर अस्पताल में भरती महिलाओं ने अनशन समाप्त करने से इनकार कर प्रशासन की परेशानी बढ़ा दी है. सदर अस्पताल में भी महिलाएं अनशन पर डटी रहीं. डॉ प्रभात कुमार की देखरेख में अनशनकारियों का उपचार किया जा रहा है. इधर, सर्किल नंबर एक में सड़क निर्माण की मांग को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता नागेंद्र सिंह त्यागी के
तीन अनशनकारी अस्पताल…
नेतृत्व में बेलदौर विधायक के गांव पनसलवा में आयोजित आमरण अनशन चौथे दिन भी जारी रहा. समय बीतने के साथ अनशन में शामिल लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है. अनशनकारी का नेतृत्व कर रहे युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष त्यागी ने कहा कि सड़क निर्माण सहित चार सूत्री मांगें पूरी होने तक अनशन जारी रहेगा. त्यागी ने कहा कि कई बार पैदल मार्च, अनशन सहित आंदोलन के बाद भी जनप्रतिनिधियों व जिला प्रशासन द्वारा कोई ठोस पहल नहीं होते देख अनशन का सहारा लेना पड़ा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement