दुखद. सदर प्रखंड के बभनगामा सादा टोला में लगी आग
Advertisement
अगलगी में एक दर्जन घर जले
दुखद. सदर प्रखंड के बभनगामा सादा टोला में लगी आग करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद ग्रामीणों के सहयोग से आग पर पाया गया काबू, लेकिन तब तक दमकल के नहीं पहुंचने से लोगों में दिखा आक्रोश. घटना में लाखों की क्षति का अनुमान. खगड़िया : सदर प्रखंड अन्तर्गत बभनगामा सादा टोला में मंगलवार […]
करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद ग्रामीणों के सहयोग से आग पर पाया गया काबू, लेकिन तब तक दमकल के नहीं पहुंचने से लोगों में दिखा आक्रोश. घटना में लाखों की क्षति का अनुमान.
खगड़िया : सदर प्रखंड अन्तर्गत बभनगामा सादा टोला में मंगलवार को आग लगने से एक दर्जन से अधिक घर जल कर राख हो गये. हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक दमकल नहीं पहुंचा था. इससे लोगों में गुस्सा था. घटना में लाखों की क्षति का अनुमान है. बीडीओ रवि रंजन ने मौके पर पहुंच कर तत्काल सहायता के रूप में पीड़ितों के बीच चूड़ा-गुड़ आदि का वितरण कराया. आग लगने से नागो सादा, फुलेन सादा, देवानंद सादा, विपिन सादा, दशरथ सादा, वकील सादा, चरित्तर सादा,
परशुराम सादा, रामगुलाम सादा, मनोज सादा, प्रेम सादा, नरेश सादा, चंदन सादा, कुंदन सादा के घर जल गये. बीडीओ श्री रंजन ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. ग्रामीणों के मुताबिक खाना बनाने के दौरान आग लग गयी, जिसने देखते ही देखते भयानक रूप धारण कर लिया. जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक एक दर्जन से अधिक घर जल कर राख हो गये. बीडीओ ने बताया कि पीड़ित परिवारों की क्षति का आकलन किया जा रहा है. सरकारी प्रावधान के मुताबिक अगलगी में पीड़ित परिवारों को राहत व मुआवजा उपलब्ध करवाया जायेगा. पीड़ित खुले में रहने को विवश हो गये हैं.
बीडीओ ने मौके पर पहुंच कर राहत सामग्री का किया वितरण, क्षति के आकलन का दिया आदेश
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement