कार्यक्रम. सुरक्षा सप्ताह पर पुलिस-पब्लिक के बीच विश्वास बहाली पर जोर
Advertisement
वाहन चलाते वक्त जरूर पहनें हेलमेट
कार्यक्रम. सुरक्षा सप्ताह पर पुलिस-पब्लिक के बीच विश्वास बहाली पर जोर शनिवार को राजेन्द्र चौक पर सुरक्षा सप्ताह मनाया गया. मौके पर पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बलों के द्वारा बाइक चालकों के बीच 11 बिंदुओं के पालन करने संबंधी परचा वितरण किया गया. खगड़िया : नगर थाना के पुलिस पदाधिकारियों के द्वारा शनिवार को राजेन्द्र […]
शनिवार को राजेन्द्र चौक पर सुरक्षा सप्ताह मनाया गया. मौके पर पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बलों के द्वारा बाइक चालकों के बीच 11 बिंदुओं के पालन करने संबंधी परचा वितरण किया गया.
खगड़िया : नगर थाना के पुलिस पदाधिकारियों के द्वारा शनिवार को राजेन्द्र चौक पर सुरक्षा सप्ताह मनाया गया. मौके पर पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बलों के द्वारा बाइक चालकों के बीच 11 बिन्दुओं के पालन करने संबंधी परचा वितरण किया गया. नगर थानाध्यक्ष मो. इस्लाम अंसारी में बताया कि हमारे देश में प्रति चार मिनट पर सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो रहा है. उन्होंने बताया कि 78 प्रतिशत दुर्घटनाएं मानवीय भूल(बाइक एवं छोटी बड़ी वाहनों के चालकों )
लापरवाही के कारण हो रही है. जिसके कारण जान माल की क्षति होती है. उन्होंने कहा कि सड़क यात्रा को सुरक्षित करने की दिशा में खगड़िया पुलिस के द्वारा सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया है.
कैसे रहें सुरक्षित : दोपहिया वाहन चलाते वक्त आईएमआई मार्क हेलमेट पहने ताकि दुर्घटना में चोट लगने की संभावना 80 प्रतिशत कम हो जाती है. ड्राईविंग के दौरान मोबाइल से बात नहीं करने, सड़क पार करने के समय जेबा क्रॉसिंग का प्रयोग, दुर्घटना से पीड़ित व्यक्तियों की मदद, सड़क पर अनुशासित ढंग से चलने, बाइक इंटिकेटर का प्रयोग अवश्य करने, ओवरटेकिंग से परहेज करने सहित ओवरलोडिंग पर विराम लगाने सहित 11 बिन्दुओं का पालन को कहा गया है. उन्होंने कहा कि इन सभी नियमों के पालन नहीं करने पर परिवहन विभाग अधिनियम के तहत कार्रवाई किया जायेगा. मौके पर अवर निरीक्षक संतोष कुमार शर्मा, सुनील कुमार, बबलू कुमार, प्रमोद दास सहित कई पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement