होम डिलिवरी के समय वेंडरों के पास रहेगी स्वाइप मशीन
Advertisement
अब गैस सिलिंडर खरीद के लिए नहीं करना पड़ेगा नकद भुगतान
होम डिलिवरी के समय वेंडरों के पास रहेगी स्वाइप मशीन खगड़िया : कैशलेस पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार द्वारा उठाये गये कदम की अगली कड़ी में अब अपने शहर में घरेलू गैस सिलिंडर के पेमेंट की प्रक्रिया और आसान हो जायेगी. पहली बार लोगों को सिलिंडर के भुगतान के लिए इलेक्ट्रॉनिक मनी […]
खगड़िया : कैशलेस पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार द्वारा उठाये गये कदम की अगली कड़ी में अब अपने शहर में घरेलू गैस सिलिंडर के पेमेंट की प्रक्रिया और आसान हो जायेगी. पहली बार लोगों को सिलिंडर के भुगतान के लिए इलेक्ट्रॉनिक मनी का विकल्प मिलेगा. एलपीजी सिलिंडर पर भुगतान के लिए नकदी लेन-देन से छुटकारा मिलेगा. छुट्टे पैसों की भी झंझट नहीं होगी.
ग्राहक एलपीजी सिलिंडर की डिलिवरी के समय ही अपने एटीएम कार्ड के जरिए भुगतान कर सकेंगे. इसके लिए घरों तक एलपीजी सिलिंडर पहुंचाने वाले सभी वेंडरों के पास बैंकों की स्वाइप मशीने होगी. इसके लिए सभी गैस एजेंसियों ने तैयारी शुरू कर दी है. इसकी जानकारी बैंकों में गैस एजेंसियों की ओर से स्वाइप मशीनों के लिए दिये गये आवेदन से हुई है.
भारत, इंडेन की ओर से भी इसके लिए तैयारी की जा रही है. इस नयी सुविधा के तहत वेंडर मोबाइल पॉस स्वाइप मशीन लेकर घूमेंगे. नकदी नहीं होने पर ग्राहक अपनी सुविधा के मुताबिक एटीएम कार्ड के जरिये सिलिंडर की निर्धारित राशि भुगतान कर सकेंगे. इस मशीन में कार्ड स्वाइप के बाद दो रसीदें निकलेंगी. एक रसीद ग्राहक को, जबकि दूसरी रसीद वेंडर अपने एजेंसी में जमा करेंगे. बैंक भी गैस एजेंसियों को जल्द मशीन उपलब्ध कराने में जुटी है.
कहते हैं एजेंसी मालिक
भारत गैस के अधिकृत विक्रेता दीपगंगा गैस एजेंसी की प्रोपराइटर वीणा कुमारी ने बताया कि तीन स्वाइप मशीन के लिए बैंक में आवेदन किया गया है. जल्द ही उपभोक्ताओं को कैशलेस पेमेंट का लाभ मिल सकेगा.
पेट्रो कार्ड की तरह गैस कार्ड भी होगा मुहैया
पेट्रोल पंप पर ईंधन भरवाने के लिए बड़े वाहनों द्वारा प्रयुक्त होने वाले पेट्रो कार्ड की तरह गैस कार्ड भी ग्राहकों को मुहैया कराया जायेगा. श्याम सुंदर गैस एजेंसी के प्रोपराइटर कुमार भानू प्रताप उर्फ गुड्डू पासवान ने बताया कि गैस कार्ड के लिए ऑयल कंपनियां तैयारी कर रही हैं. उन्होंने बताया कि संभवत: नये वित्तीय वर्ष से इसकी शुरुआत हो जायेगी. गैस कार्ड एक तरह का प्रीपेड होगा. इसमें एडवांस रकम जमा होगी. ग्राहक के पास इसका पासवर्ड होगा. इस कार्ड से भी पेमेंट की प्रक्रिया ठीक वैसे ही होगी, जैसे एटीएम कार्ड से होती है. कार्ड स्वाइप होने के बाद मशीन से दो रसीदें मिलेगी. एक ग्राहक को दी जायेगी, दूसरी एजेंसी में जमा होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement