खगड़िया : स्थानीय जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक पर से पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया. जांच करने पर युवक के बैग से 70 बोतल विदेशी बरामद किया गया. थानाध्यक्ष शरत कुमार ने बताया कि बीती रात स्थानीय जंकशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर एसआई रामाशिष सिंह एवं पुलिस बल संतोष कुमार को प्लेटफार्म ड्यूटी लगाया गया था.
कटिहार से बरौनी की ओर जा रही अप महानंदा एक्सप्रेस से एक युवक भारी बैग लेकर उतरा. युवक पुलिस को देखते ही इधर उधर झांकने लगा. गश्ती कर रही पुलिस को शंका हुई तो युवक भागने की कोशिश करने लगा. एएसआई ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया. युवक के पास से बैग बरामद किया गया. जिसमें आफिसर च्वाइस की 70 बोतल बरामद किया गया. युवक की पहचान शहर के वार्ड संख्या 17 हाजीपुर निवासी मो हमीद के पुत्र मो सुवेर आलम के रूप में हुई है. युवक ने स्वीकार किया है कि वह सिलीगुड़ी से शराब लाकर व्यवसाय करता था.