खगड़िया : रविवार की देर रात बाइपास नगर सुरक्षा बांध पर पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद किया है. थानाध्यक्ष मो इस्लाम ने बताया कि नाटकीय तरीके से कई स्थानों पर तैनात पुलिस अधिकारियों ने गुप्त सूचना के आधार पर बीआर 01 पीबी 9960 सफारी गाड़ी को रोकने का इशारा किया, लेकिन वाहन चालक तेज रफ्तार से भागने की कोशिश करने लगा. जिसके बाद उक्त वाहन का पीछा किया, लेकिन बखरी बस स्टैंड के पश्चिमी रेलवे ढाला बंद होने के कारण उक्त चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया.
नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त वाहन में भारी मात्रा में शराब मिली. उन्होंने बताया कि 253 बोतल शराब बरामद किया गया. छापेमारी के दौरान एसआइ संतोष शर्मा, सिंटु कुमार झा, केके वर्मा, टाइगर मोबाइल शिव कुमार, रवि कुमार, दिनेश कुमार ने सक्रिय भूमिका निभायी. वहीं लगातार दो दिनों से शराब पकड़ाये जाने की खबर के बाद से अवैध शराब कारोबारियों के बीच हड़कंप है.