27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधानाध्यापक को पीट कर किया घायल

घटना में शामिल पांच लोगों के विरुद्ध थाना में मामला दर्ज प्रधानाध्यापक पर प्रेरक के 77 हजार मानदेय का चेक काटने के लिए बनाया जा रहा था दबाव चौथम : पंचायत लोक शिक्षा समिति के प्रेरक रेखा कुमारी के मानदेय भुगतान को लेकर हुए विवाद में प्रधानाध्यापक को पीट कर जख्मी कर दिया. शनिवार को […]

घटना में शामिल पांच लोगों के विरुद्ध थाना में मामला दर्ज

प्रधानाध्यापक पर प्रेरक के 77 हजार मानदेय का चेक काटने के लिए बनाया जा रहा था दबाव
चौथम : पंचायत लोक शिक्षा समिति के प्रेरक रेखा कुमारी के मानदेय भुगतान को लेकर हुए विवाद में प्रधानाध्यापक को पीट कर जख्मी कर दिया. शनिवार को मध्य विद्यालय पूर्वी नीरपुर के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार सिंह ने प्रेरक रेखा कुमारी के पति बबलू साह सहित पांच लोगों के विरुद्ध थाना में मामला दर्ज कराया है. जख्मी प्रधानाध्यापक ने बताया कि बीते शुक्रवार को प्रेरक के 77 हजार मानदेय के चेक काटने के लिए प्रेरक पति एवं उनके सहयोगियों ने दबाव बनाया, लेकिन जब अभिलेख की मांग की गयी तो प्रेरक के पति व अन्य लोग आक्रोशित हो गये, और उनके साथ अभद्र व्यवहार करने पर उतारू हो गये.
उन्होंने बताया कि अपनी सुरक्षा की गुहार लगाने जब वे थाना पहुंचे थे. मौके पर विरोधी पक्ष भी थाना पहुंच गये. थानाध्यक्ष ने दोनों पक्षों को समझा बुझकर भेज दिया. शनिवार को पुन: प्रेरक पति व अन्य चार व्यक्ति जबरन चेक काटने का दबाव बनाने लगे. उन्होंने कहा कि उनके द्वारा मना करने पर भी आक्रोशित हो उनके साथ मारपीट करने लगे. जान बचाकर घायल अवस्था में थाना पहुंचा. जहां पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया. वहीं प्रेरक रेखा देवी ने बताया कि 77 हजार मानदेय का चेक काटने के बदले प्रधानाध्यापक द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही थी. मांग पूरा नहीं करने पर चेक काटने से इनकार कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें