31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिलेवासी शान से तिरंगे को देंगे सलामी

उत्साह. गणतंत्र दिवस की तैयारी पूरी, जेएनकेटी स्टेडियम में होगा मुख्य समारोह जिले में गणतंत्र दिवस की तैयारी पूरी हो चुकी है. सरकारी कार्यालयों के साथ-साथ शिक्षण संस्थानों व विभिन्न संगठनों के दफ्तरों में पूरे शान से तिरंगे को सलामी दी जायेगी. खगड़िया : गणतंत्र दिवस समारोह की प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है. […]

उत्साह. गणतंत्र दिवस की तैयारी पूरी, जेएनकेटी स्टेडियम में होगा मुख्य समारोह

जिले में गणतंत्र दिवस की तैयारी पूरी हो चुकी है. सरकारी कार्यालयों के साथ-साथ शिक्षण संस्थानों व विभिन्न संगठनों के दफ्तरों में पूरे शान से तिरंगे को सलामी दी जायेगी.
खगड़िया : गणतंत्र दिवस समारोह की प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है. जेएनकेटी स्टेडियम में मुख्य समारोह का आयोजन किया जायेगा. गुरुवार की सुबह नौ बजे डीएम जय सिंह तिरंगा फहराएंगे. वहीं विभिन्न स्कूल के बच्चों द्वारा झांकी प्रस्तुत किया जायेगा. जबकि 2.30 बजे फैंसी क्रिकेट मैच जेएनकेटी स्टेडियम में होगी. 6.30 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन जेएनकेटी स्टेडियम में होगी. बुधवार को जिलाधिकारी व एसपी अनिल कुमार सिंह के साथ फुल ड्रेस परेड का निरीक्षण किया. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम एवं जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश के तहत फुल ड्रेस परेड रिहर्सल के दौरान जेएनकेटी स्टेडियम में जवान व स्कूली बच्चे मौजूद थे. गुरुवार को 7.30 बजे नगर परिषद में झंडोत्तोलन नगर सभापति मनोहर कुमार यादव द्वारा किया जायेगा.
जिला परिषद अध्यक्ष कुमारी श्वेता भारती द्वारा जिला परिषद कार्यालय में, डीडीसी अब्दुल बहाव अंसारी डीआरडीए परिसर में, एसएलडीएवी में प्राचार्य सीएम सिंह द्वारा झंडोत्तोलन किया जायेगा. गोगरी प्रतिनिधि के अनुसार. प्रखंड क्षेत्र में गणतंत्र दिवस की तैयारी पूरी कर ली गयी है. अनुमंडल, प्रखंड-अंचल कार्यालय, डीएसपी कार्यालय, थाना परिसर, सीडीपीओ कार्यालय, सर्किल इंस्पेक्टर परिसर सहित हर सरकारी, गैर सरकारी कार्यालय, स्कूल, चौक-चौराहों पर झंडोत्तोलन किया जायेगा.अनुमंडल परिसर में एसडीओ संतोष कुमार, प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रमुख श्रीकांत सिंह,डीएसपी कार्यालय परिसर में डीएसपी राजन कुमार सिन्हा,सीडीपीओ कार्यालय में सीडीपीओ मधु प्रियदर्शिनी, थाना में थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, झंडोत्तोलन करेंगे .वहीं भगवान इंटर उच्च विद्यालय के मैदान में समारोह पूर्वक एसडीओ और डीएसपी के नेतृत्व में झंडोत्तोलन का कार्य किया जायेगा. यहां पर बीएमपी के जवानों, सुरक्षाकर्मियों तथा स्कूली बच्चे परेड करेंगे. इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम और झांकी भी प्रस्तुत किया जायेगा.
अलौली प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड के 35 स्वतंत्रता सेनानियों को सेनानी पेंशन का लाभ मिलता था. जिसमें से अब मात्र पांच स्वतंत्रता सेनानी जीवित हैं. 2013 से 2016 तक राज्य सरकार द्वारा दी जा रही पेंशन राशि प्राप्त नहीं हो पायी है. स्वतंत्रता सेनानी विन्देश्वरी मंडल ने बताया कि विभागीय पदाधिकारी एवं राज्य सरकार की उदासीनता के कारण चार वर्षों से सेनानी लाभ से वंचित है. बीडीओ राकेश कुमार ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा भेजी राशि उपलब्ध करा दी गयी है. राज्य सरकार की राशि अब तक प्राप्त नहीं हो पायी है.
स्थान झंडोत्तोलन का समय
आर्यकन्या उच्च विद्यालय 7.15 बजे
नगर परिषद 7.30 बजे
जेएनकेटी 9.00 बजे
समाहरणालय 10.10 बजे
डीआरडीए 10.20 बजे
चित्रगुप्त नगर 10.30 बजे
जिला लोक शिक्षा समिति 10.30 बजे
पुलिस केंद्र 10.45 बजे
जिला परिषद 11.10 बजे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें