28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला कॉलेज में हुई भाषण व निबंध प्रतियोगिता

खगड़िया : बुधवार को महिला महाविद्यालय के सभागार में भाषण व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्राचार्य डाॅ संजीव नंदन शर्मा ने की. प्रतियोगिता में दो दर्जनों छात्राओं ने भाग लिया. इस अवसर पर देश में स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद महिलाओं की स्थिति के बारे में चर्चा की. वहीं मतदाता दिवस में […]

खगड़िया : बुधवार को महिला महाविद्यालय के सभागार में भाषण व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्राचार्य डाॅ संजीव नंदन शर्मा ने की. प्रतियोगिता में दो दर्जनों छात्राओं ने भाग लिया. इस अवसर पर देश में स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद महिलाओं की स्थिति के बारे में चर्चा की. वहीं मतदाता दिवस में युवा पीढ़ी के मतदाताओं का लोकतंत्र के प्रति कर्तव्य के निबंध पर विस्तार से चर्चा की. मौके पर प्रतियोगिता में महिमा प्रकाश ने प्रथम स्थान प्राप्त कर प्रतियोगिता में भाग नहीं लेने वाले छात्राओं के बीच विश्वास पैदा कर जागरूक किया.

वहीं द्वितीय स्थान पर त्रुतिमयी तथा तृतीय स्थान पर दीक्षा कुमारी ने उपस्थित छात्राओं को मंच संचालन के लिए प्रेरक बनी प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में डाॅ कुमारी नूतन, डाॅ मीरा सिंह, डाॅ किरण माला वर्मा, डाॅ सुशीला कुमारी के उपस्थिति में लेखन एवं निबंध तथा संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य ने छात्राओं को ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर चलकर अपने जीवन पथ पर आगे बढ़ने की बातें कही. कार्यक्रम सांस्कृतिक परिषद के तत्वावधान में आयोजित किया गया. उक्त अवसर पर कई छात्रा उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें