शव कब्जे में कर पुलिस कर रही छानबीन
Advertisement
घरेलू विवाद में जहर खाने से महिला की मौत
शव कब्जे में कर पुलिस कर रही छानबीन बेलदौर : थाना क्षेत्र के पचौत गांव में घरेलू विवाद से तंग आकर एक महिला ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. ग्रामीणों को जब आशंका हुई कि उक्त महिला की मौत जहर खाने से हुई है, तो मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस महिला के शव […]
बेलदौर : थाना क्षेत्र के पचौत गांव में घरेलू विवाद से तंग आकर एक महिला ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. ग्रामीणों को जब आशंका हुई कि उक्त महिला की मौत जहर खाने से हुई है, तो मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस महिला के शव को कब्जे में कर मामले की छानबीन कर रही है.
जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर गांव के श्यामसुंदर रजक की पत्नी कल्पना देवी ने पारिवारिक कलह को लेकर आत्महत्या कर ली. ग्रामीणों ने बताया कि बीते तीन वर्ष पूर्व पूर्णिया के बालू घाट निवासी कल्पना की शादी गांव के श्यामसुंदर रजक से हुआ था. शादी के बाद अधिकतर समय मृतका मां के पास रहती थी. काफी समझा बुझा कर महिला के परिजनों ने उसे ससुराल भेजा था. घटना के एक दिन पूर्व ही मृतका के पिता पचौत से अपने घर गये थे
. घटना को लेकर लोग कई तरह की चर्चाएं कर रहे है. आसपास के लोग इस घटना को लेकर हतप्रभ है, मायके वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. थानाध्यक्ष शशि कुमार ने बताया कि जहर खाकर महिला के मौत होने का मामला प्रतीत हो रहा है. मृतका के परिजनों का बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement