28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीओ पर बिफरे डीएम तल्ख तेवर . चार अफसरों से स्पष्टीकरण

मानसी, चौथम, गोगरी तथा बेलदौर अंचल के सीओ पर वरीय अधिकारी के आदेश की अवहेलना सहित विभागीय कार्य में लापरवाही के आरोप में स्पष्टीकरण मांगा गया है. सीओ को 24 घंटे में पूछे गये स्पष्टीकरण का जवाब देने को कहा गया है. खगड़िया : डीएम जय सिंह ने जिले के चार अंचलों के सीओ से […]

मानसी, चौथम, गोगरी तथा बेलदौर अंचल के सीओ पर वरीय अधिकारी के आदेश की अवहेलना सहित विभागीय कार्य में लापरवाही के आरोप में स्पष्टीकरण मांगा गया है. सीओ को 24 घंटे में पूछे गये स्पष्टीकरण का जवाब देने को कहा गया है.

खगड़िया : डीएम जय सिंह ने जिले के चार अंचलों के सीओ से स्पष्टीकरण तलब किया है. इसमें मानसी, चौथम, गोगरी तथा बेलदौर अंचल के सीओ शामिल है. सूत्र बताते हैं कि वरीय अधिकारी के आदेश की अवहेलना सहित विभागीय कार्य में लापरवाही के आरोप में उक्त चारों अंचलों के सीओ से स्पष्टीकरण मांगा गया है.
डीएम ने इन सभी सीओ से पूछा है कि निर्देश की अवहेलना सहित कार्य में लापरवाही के आरोप में क्यों नहीं उनके विरुद्ध विभाग को लिखा जाए. चारों अंचलों के सीओ को 24 घंटे में पूछे गये स्पष्टीकरण का जवाब देने को कहा गया है.
क्या है पूरा मामला
कुछ माह पूर्व ही राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के द्वारा आदेश जारी कर सरजमी सेवाओं से संबंधित रिपोर्ट/प्रतिवेदनों को ऑन लाइन पोर्टल पर अपलोड करने को कहा गया था. सरजमी सेवा के तहत हल्का कर्मचारी एवं अंचल अमीन के द्वारा प्रत्येक सप्ताह किये जाने वाला कार्य जैसे अतिक्रमण, जल संरक्षण, निकाय अभियान, दखल दहानी, अभियान बसेरा सहित जमीन की मापी संबंधी रिपोर्ट को विभाग के वेबसाईट पर अपलोड करने को कहा गया था. ताकि पंचायत स्तर पर अमीन एवं हल्का कर्मचारियों के द्वारा किये जाने वाले महत्वपूर्ण योजनाओं की प्रगति की समीक्षा राज्य स्तर पर भी किया जा सके.
लेकिन राज्य स्तर एवं फिर जिला स्तर से जारी आदेश की चार सीओ ने अवहेलना की है. बताया जाता है कि मानसी सीओ ने नवंबर एवं दिसंबर माह में हल्का कर्मचारी एवं अमीन के द्वारा किये गये कार्यों का प्रतिवेदन विभाग के उक्त साईट पर अपलोड नहीं किया. इसी तरह गोगरी सीओ ने अक्तूबर एवं नवंबर में अमीन के कार्यों का तथा चौथम सीओ ने नवंबर एवं दिसंबर माह में अमीन द्वारा किये गये कार्यों का रिपोर्ट राज्य स्तर पर नहीं भेजा. जिसे गंभीरता से लेते हुए इन सीओ से स्पष्टीकरण पूछा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें