28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदेश का अनुपालन नहीं, तो जायेगी नौकरी

निर्देश. पारित आदेशों के अनुपालन में लापरवाही की शिकायत पर सरकार सख्त अनुमंडल व जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय से पारित आदेश के अनुपालन में देरी करने वाले संबंधित अधिकारियों की नौकरी भी जा सकती है. सीएम की सख्ती बाद डीएम ने ऐसे अधिकारियों को चिह्नित कर कार्रवाई के संकेत दिये हैं. खगड़िया : शिकायत […]

निर्देश. पारित आदेशों के अनुपालन में लापरवाही की शिकायत पर सरकार सख्त

अनुमंडल व जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय से पारित आदेश के अनुपालन में देरी करने वाले संबंधित अधिकारियों की नौकरी भी जा सकती है. सीएम की सख्ती बाद डीएम ने ऐसे अधिकारियों को चिह्नित कर कार्रवाई के संकेत दिये हैं.
खगड़िया : शिकायत निवारण अधिनियम के तहत पारित आदेशों के अनुपालन में देरी करने वालों अधिकारियों की अब खैर नहीं है. बीते दिनों निश्चय यात्रा के दौरान जिला लोक शिकायत कार्यालय में सीएम के सामने ही अनुपालन में लापरवाही उजागर होने के बाद डीएम को इस तरह के मामलों में सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया गया था. जिसके बाद डीएम जय सिंह ने सभी विभागों के अधिकारियों को जिला व अनुमंडल लोक शिकायत निवारण कार्यालय से पारित आदेशों के अनुपालन के लिये कड़े कदम उठाने के संकेत दिये हैं. डीएम ने बताया कि अब तक 60 ऐसे मामले चिह्नित किये गये हैं
जिनमें लोक शिकायत निवारण कार्यालय से आदेश पारित किये जाने के बाद भी इसका अनुपालन अब तक सुनिश्चित नहीं हो पाया है. जिसे गंभीरता से लेते हुए डीएम ने इन अधिकारियों पर शिकंजा कसने के संकेत देते हुए सुधरने की चेतावनी दी है. उन्होंने बताया कि सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को लोक शिकायत निवारण कार्यालय द्वारा पारित आदेशों के जल्द से जल्द अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. ताकि लोगों को समय पर लोक शिकायत निवारण अधिनियम का लाभ मिल सके. उल्लेखनीय है कि लोक शिकायत निवारण अधिनियम लागू करने के पीछे सरकार की यह मंशा थी कि लोगों को उनकी शिकायतों का तुरंत निदान हो सके. लेकिन स्थानीय पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों की लापरवाही के कारण लोक शिकायत निवारण कार्यालय में सुनवाई के बाद पारित कई आदेशों का अनुपालन नहीं हो पा रहा है. जिसका खुलासा मुख्यमंत्री के निश्चय यात्रा के दौरान जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय में हो चुका है. जिसमें एक फरियादी ने गोगरी पुलिस की पोल खोलते हुए कारनामे उजागर किया. जिसे सुन सीएम भी दंग रह गये. जिसके बाद गोगरी थाना प्रकरण में तत्कालीन थानाध्यक्ष (वर्तमान में बेगूसराय में कार्यरत) को डीआईजी ने निलंबित कर दिया है. मुख्यमंत्री ने डीएम-एसपी को लोक शिकायत निवारण कार्यालय से पारित आदेशों के अनुपालन में देरी करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई का निर्देश दिया. इसी आलोक में डीएम ने इस अधिनियम को सख्ती से लागू करने पर जोर देते हुए लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कड़े कदम उठाने के संकेत दिये हैं.
निश्चय यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने लोक शिकायत निवारण अधिनियम के तहत पारित आदेश के अनुपालन में देरी पर जतायी थी नाराजगी
सीएम के सामने ही गोगरी थाना पुलिस के कारनामे उजागर होने के बाद तत्कालीन गोगरी थानाध्यक्ष पर गिरी निलंबन की गाज
निश्चय यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने लोक शिकायत निवारण अधिनियम के तहत पारित आदेश के अनुपालन में देरी पर जतायी थी नाराजगी
सीएम के सामने ही गोगरी थाना पुलिस के कारनामे उजागर होने के बाद तत्कालीन गोगरी थानाध्यक्ष पर गिरी निलंबन की गाज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें