23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुत्र ने पिता को बंधक बना जिंदा जला डाला

कदवा के परभेली की घटना बड़े भाई के बयान पर प्राथमिकी कदवा : कदवा थाना क्षेत्र के परभेली में जमीन विवाद व कुछ राशि के लिए एक कलियुगी पुत्र ने अपने ही पिता को बंधक बना कर मकई के भुटरी के बीच दबा कर उन्हें जिंदा जला कर मार डाला. घटना की सूचना पर बारसोई […]

कदवा के परभेली की घटना

बड़े भाई के बयान पर प्राथमिकी
कदवा : कदवा थाना क्षेत्र के परभेली में जमीन विवाद व कुछ राशि के लिए एक कलियुगी पुत्र ने अपने ही पिता को बंधक बना कर मकई के भुटरी के बीच दबा कर उन्हें जिंदा जला कर मार डाला. घटना की सूचना पर बारसोई एसडीपीओ, कदवा थाना अध्यक्ष पुलिस बल के साथ घटनास्थल सररिया पहुंच कर अधजले शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए कटिहार भेज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है.
दूसरे बेटे ने दुर्गंध युक्त उठता धुआं देखा, तो किया शोर : सोमवार की शाम सररिया ग्राम निवासी 65 वर्षीय Â बाकी पेज 15 पर
पुत्र ने पिता को…
बदरुद्दीन अपने ही गांव के खेत में लगी मक्के की फसल को देखने गया था. जब देर रात तक वह घर नहीं लौटा तो उसके बड़े पुत्र शहाबुद्दीन अपने चचेरे भाई सरबर के साथ ढूंढ़ने निकला. सररिया ग्राम निवासी मोहम्मद अब्बास के खेत से दुर्गंध युक्त उठते धुएं को देखा. दोनों ने जब करीब जाकर देखा तो उनके पिता का शव जल रहा था. देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ भारी संख्या में इकट्ठा हो गयी. तब इसी बीच कुछ ग्रामीणों ने कहा कि जब संध्या बेला में 65 वर्षीय बदरुद्दीन खेत की ओर जा रहे थे तो उनका दूसरा पुत्र गयास उर्फ करिया को भी जाते देखा. संभवत: पिता बदरुद्दीन की हत्या गयास ने ही कर दी है.
ब‍ड़े भाई ने छोटे पर लगाया आरोप
घटना की खबर पर कदवा थाना अध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह, एसडीपीओ बारसोई चन्द्रिका प्रसाद, एएसआइ गोविन्द साह, एसआइ हुलास बैठा दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर मामले का अनुसंधान शुरू कर दिया है. इस बाबत मृतक के बड़े पुत्र शहाबुद्दीन ने अपने पिता की हत्या का आरोप सगे भाई गयास उर्फ करिया के विरुद्ध स्थानीय कदवा पुलिस थाना में थाना कांड संख्या 2/2017 के तहत मामला दर्ज कराया है. पुलिस आरोपी पुत्र की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. हत्यारोपित पुलिस के पकड़ से अबतक फरार है.
जमीनी बंटवारे को लेकर पुत्र ने पिता को जिंदा जलाया
मृतक के बड़े पुत्र द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी के अनुसार जमीन बटवारे को लेकर ग्यास का अपने पिता से विवाद चल रहा था. परिजनों व ग्रामीणों के अनुसार ग्यासुद्दीन उर्फ़ करिया की पत्नी की मौत लगभग छह माह पूर्व हुई थी. इसका भी आरोप ग्यासुद्दीन पर लगा था. इसमें स्थानीय तौर पर पंचायती कर ग्यास को अपनी पत्नी की मौत पर एक लाख रुपये मेहर देन वापस करना था. पुत्र के द्वारा इकरार की गयी राशि पिता बदरुद्दीन ने दी थी. गयास चार दिन पूर्व बाहर से रुपये कमा कर आया था. पिता उससे एक लाख रुपये वापस मांग रहे थे. इस कारण पिता-पुत्र में विवाद चल रहा था.
मृतक के बड़े पुत्र के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस नामजद हत्यारोपित पुत्र की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी कर रही है.
चन्द्रिका प्रसाद, एसडीपीओ, बारसोइ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें