बिहार में सदस्यता अभियान के दौरान खगड़िया तीसरे स्थान पर रहा था. उसी तरह सीएम के आह्वान पर आयोजित मानव शृंखला कार्यक्रम बिहार में पहला स्थान प्राप्त करेगी.
खगड़िया : 21 जनवरी को जिले में 146 किलोमीटर का मानव शृंखला बनाया जायेगा. मानव शृंखला में जदयू के 20 हजार कार्यकर्ता भाग लेंगे. उक्त बातें गुरुवार को जदयू के कार्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान जदयू जिला अध्यक्ष सुनील कुमार ने कही. मानव शृंखला में भाग लेने के लिए जिले के सभी जदयू प्रखंड के कार्यकर्ता को जागरूक करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही प्रखंड अध्यक्ष को अपने-अपने क्षेत्रों में नशा मुक्त अभियान भी चलाने का निर्देश दिया गया.
इस मानव शृंखला को सेटेलाइट और ड्रोण से जोड़ा जायेगा. बिहार में सदस्यता अभियान के दौरान खगड़िया तीसरे स्थान पर रहा. उसी तरह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आह्वान पर आयोजित मानव श्रृंखला कार्यक्रम बिहार में पहला स्थान प्राप्त करेगा. इसके लिए पंचायत से शहर तक जदयू कार्यकर्ताओं को लगाया गया है. इस मानव शृंखला से आम लोगों में नशा मुक्त बिहार बनाने का सपना साकार होगा. शराब बंदी से व्यक्ति ही नहीं बल्कि जिला व राज्य खुशहाल होगा. इस मानव शृंखला में टोला सेवक प्रेरक, जीविका कर्मी को भी जोड़ा जायेगा. मौके पर जदयू के उपाध्यक्ष दीपक कुमार सिन्हा, जिला प्रवक्ता अरविंद मोहन, बबलू मंडल, विक्रम यादव आदि उपस्थित थे.