डीजल अनुदान में 91 लाख की राशि वितरित की गयी. इस संबंध में प्रभारी डीएम निर्देश दिया कि डीजल वितरण पर व्यय राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध कराया जाय.
Advertisement
स्वास्थ्य विभाग परिसर से हटेगा अतिक्रमण
डीजल अनुदान में 91 लाख की राशि वितरित की गयी. इस संबंध में प्रभारी डीएम निर्देश दिया कि डीजल वितरण पर व्यय राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध कराया जाय. खगड़िया : प्रभारी जिलाधिकारी अब्दुल बहाव अंसारी की अध्यक्षता में सोमवार को बैठक हुई. बैठक में विभिन्न योजनाओं की अद्यतन प्रगति […]
खगड़िया : प्रभारी जिलाधिकारी अब्दुल बहाव अंसारी की अध्यक्षता में सोमवार को बैठक हुई. बैठक में विभिन्न योजनाओं की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की गयी और कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिया गया. बैठक में बताया गया कि डीजल अनुदान में 91 लाख की राशि वितरित की गयी. इस संबंध में प्रभारी डीएम निर्देश दिया कि डीजल वितरण पर व्यय राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध कराया जाय. बैठक में लंबित एसी-डीसी विपत्र को शीघ्र निष्पादित करने का निर्देश प्रभारी डीएम द्वारा दिया गया. साथ ही आधार सिंडींग की धीमी प्रगति पर नाराजगी प्रकट की गयी. बैठक में सात निश्चय से संबंधित विभिन्न योजनाओं के स-समय क्रियान्वयन को लेकर निर्देश दिये गये साथ ही मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर की जा रही तैयारी की भी समीक्षा की गयी.
बैठक में स्वास्थ्य विभाग परिसर को अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश दिया गया. सामुदायिक सह वर्क शेड के निर्माण निर्धारित अवधि के अंदर करने का आदेश कल्याण पदाधिकारी को दिया गया. इसके अतिरिक्त भू-अभिलेख कम्प्यूटरीकरण, सर्व शिक्षा अभियान के तहत विद्यालय निर्माण के लिए भूमि की उपलब्धता, पावर सब स्टेशन के लिए भूमि की उपलब्धता, सूचना के अधिकार, मानवाधिकार एवं लोकायुक्त के लंबित मामलों का भी शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया. बैठक में प्रभारी डीएम ने कहा कि जिले को शौच मुक्त घोषित करने के उद्देश्य से सभी विभाग एवं पदाधिकारी आपसी समन्वय एवं तालमेल के साथ कार्य करें. बैठक में जिला पंचायती राज पदाधिकारी सिया राम सिंह, डीआरडीए निदेशक मुकेश कुमार सिन्हा, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी कमल सिंह, कृषि पदाधिकारी विष्णु प्रसाद रंजन, अल्पसंख्यक पदाधिकारी राकेश कुमार के साथ-साथ जिलास्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement