परबत्ता (खगड़िया) : प्रखंड के लगार पंचायत के वार्ड नंबर 15 में मां-बेटी की मौत भूसा में दबने से हो गयी. वार्ड सदस्य हरि बोल यादव ने बताया कि बबलू यादव के घर पर कुछ मेहमान आये हुए थे. घर में जगह कम होने के कारण बबलू यादव की पत्नी प्रमिला देवी (35) व सास बालो देवी ( 70) बगल के भूसा घर में सो गयी. अचानक रात्रि में एकत्रित भूसा का बड़ा भाग उनके शरीर पर गिर पड़ा, जिससे दम घुटने से मां-बेटी की मौत हो गयी. रविवार सुबह बबलू यादव जब अपनी सास व पत्नी को जगाने गया,
तो देखा कि दोनों भूसा के अंदर दबे हुए हैं. घटना की जानकारी प्राप्त होते ही परबत्ता थाना प्रभारी प्रमोद कुमार व सीओ शिव शंकर गुप्ता घटना स्थल पर पहुंच कर मां एवं बेटी के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस घटना से गांव में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है. ग्रामीणों ने प्रशासन से मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है. इस घटना में अधिक ठंड को भी एक कारण माना जा रहा है, जिस कारण से मां-बेटी ने भूसा घर में सोने गयी. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. रिपोर्ट आने पर इस बारे में कुछ कहा जा सकता है.