चौथम : पहली बार खगड़िया के चौथम में पैदल चलने वाले लोगों से भी देना पड़ रहा है. कोसी नदी पर 41 नावों को जोड़कर बनाये गये जुगाड़ पुल पैदल पार करने के लिये लोगों से दस रुपये भाड़ा वसूला जा रहा है. स्थानीय बुजुर्गों की मानें तो इससे पहले कभी भी पैदल चलने वाले लोगों से भाड़ा नहीं लिया गया है.
इधर, पैदल लोगों से भाड़ा वसूली पर रोक लगाने के लिये आवाज उठने लगी है. सामाजिक कार्यकर्ता सुभाष चन्द्र जोशी ने कहा कि संभवत: यह भारत की यह पहली घटना होगी जिसमें पैदल चलने के लिये लोगों को पैसा चुकाना पड़ रहा हो. इधर, नावों को जोड़ बनाये गये जुगाड़ पुल का शनिवार से आवागमन शुरू होने के कारण लाखों लोगों को फायदा होगा. सहरसा-खगड़िया के बीच बंद पड़े आवागमन की बहाली से लोगों ने राहत की सांस ली है.
जुगाड़ पुल पर दौड़ने लगी जिंदगी : नावों को जोड़ कर बनाये गये जुगाड़ पुल पर जिंदगी दौड़ने लगी है. नदी का पानी कम रहने व चौड़ाई घट जाने के कारण इस बार 41 नावों को जोड़ कर जुगाड़ पुल का निर्माण कराया गया है. वही पिछले वर्ष नदी की चौड़ाई अधिक रहने के कारण 85 नाव से जुगाड़ पुल बनाया गया था. पूर्व की तरह इस बार भी नाव से नाव जोड़ कर कोसी नदी पर बनाये गये जुगाड़ पुल पर चार चक्का वाहन, मोटर साइकिल सहित पांव पैदल सवारियों का आना जाना शुरू हो गया है. नाव पार करने वाले चार चक्का वाहनों से प्रति वाहन 300 रुपया सवार सहित बाइक वालों से 30 रुपया वही पैदल यात्रियों से 10 रुपया की दर से वसूला जा रहा है. बता दें कि नदी में पानी कम हो जाने के कारण नाव परिचालन में दिक्कतें हो रही थी. नदी में पानी की गहराई के कम रहने के कारण बीच नदी में नाव अटक जाया करती थी.
जुगाड़ पुल में बेलन लगना बाकी : नाव मालिक रोहिन सहनी ने बताया कि जुगाड़ पुल के बीच-बीच में बेलन लगाना बाकी है. जिसके लगा देने पर आसानी से चार चक्का वाहन बिना कोई परेशानी के सुरक्षित पार कर सकेगा. उन्होंने बताया कि सरकारी सैराती जिनके भी नाम से होगा उसके टेंगिंग से परिचालन जारी रहेगा. बंदोवस्ती प्रक्रिया में देर होने के कारण यात्रियों की असुविधा को देखते हुये जुगाड़ पुल बना कर परिचालन सेवा शुरू कर दिया गया है.
डुमरी घाट पर 41 नावों को जोड़ कर बने जुगाड़ पुल से कोसी पार करने में पैदल आदमी का भाड़ा 10 रुपये
काफी विवाद के बाद जुगाड़ पुल शुरू होने से लोगों को मिली राहत, लाखों की आबादी को मिलेगा फायदा
डुमरी पुल क्षतिग्रस्त हो जाने के बाद से हर वर्ष जुगाड़ पुल बना कर दर्जनों गांवों के लोगों की होती है आवाजाही
पहली बार पैदल चलने वालों लोगों से पुल पार करने के लिये भाड़ा वसूलने पर रोक लगाने को उठने लगी आवाज
पुल होकर चलने का भाड़ा
प्रति वाहन 300 रुपये
बाइक सवार 30 रुपये
पैदल आदमी 10 रुपये
मेरी उम्र 55 वर्ष है. मैंने आज तक किसी भी पैदल आदमी के चलने का भाड़ा लेते नहीं देखा है. जुगाड़ पुल पर पैदल आदमी का भाड़ा 10 रुपये लिया जा रहा है. बेलदौर व चौथम जैसे पिछड़े व गरीब इलाकों में पैदल चलने वाले लोगों से भाड़ा वसूलना सरासर अन्याय है. जिला प्रशासन से अपील है कि पैदल लोगों से भाड़ा लेने पर अविलंब रोक लगाये.
सुभाष चन्द्र जोशी, सामाजिक कार्यकर्ता.
इस बार पानी घटने के कारण 41 नावों को जोड़कर जुगाड़ पुल बनाया गया है. जिस होकर कोसी नदी पार करने वाले पैदल लोगों से दस रुपये, बाइक सहित सवार 30 रुपये, बड़े वाहन का भाड़ा 30 रुपया निर्धारित किया गया है. जुगाड़ पुल पर परिचालन शुरू होने से लाखों की आबादी को आवागमन में आसानी होगी.
रोहिण सहनी, नाव मालिक.