महानंदा एक्सप्रेस रद्द, घंटो विलंब से चल रही है कई ट्रेन
Advertisement
अलाव के सहारे लोग, ठंड के कारण जानवर भी परेशान.
महानंदा एक्सप्रेस रद्द, घंटो विलंब से चल रही है कई ट्रेन खगड़िया : स्थानीय स्टेशन से गुजरने वाली महानंदा एक्सप्रेस रद तो अधिकांश ट्रेन विलंब से चल रही है. जिसके कारण यात्रियों को शितलहर में काफी परेशानी हो रही है. रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को अलीपुरद्वार से दिल्ली जाने वाली 15483 […]
खगड़िया : स्थानीय स्टेशन से गुजरने वाली महानंदा एक्सप्रेस रद तो अधिकांश ट्रेन विलंब से चल रही है. जिसके कारण यात्रियों को शितलहर में काफी परेशानी हो रही है. रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को अलीपुरद्वार से दिल्ली जाने वाली 15483 अप महानंदा एक्सप्रेस को रद कर दिया गया है. जिसके कारण प्रदेश जाने वाले यात्रियों को काफी कठिनाई हुयी. वहीं गाड़ी संख्या 15279 सहरसा से न्यू आदर्शनगर जाने वाली पूरविया एक्सप्रेस नियत समय से 5 घंटा 5 मिनट, गाड़ी संख्या 19601 उदयपुर से न्यू जलपाईगुड़ी जाने वाली उदयपुर एक्सप्रेस नियत समय से 6 घंटा 10 मिनट,
गाड़ी संख्या 12488 आनंदविहार टर्मिनल से जोगबन्नी जाने वाली जोगबन्नी सुपरफास्ट एक्सप्रेस नियत समय से 16 घंटा 34 मिनट विलंब, गाड़ी संख्या 12204 अमृतसर से सहरसा जाने वाली गरीबरथ ट्रेन नियत समय से 11 घंटा 5 मिनट, गाड़ी संख्या 15645 लोकमान्य तिलक से गुहाटी जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन नियत समय से 2 घंटे 5 मिनट, गाड़ी संख्या 15909 डिब्रुगढ से लालगढ जाने वाली अवध-असाम ट्रेन नियत समय से 7 घंटा 11 मिनट, गाड़ी संख्या 55556 समस्तीपुर से सहरसा जाने वाली पैसेंजर ट्रेन नियत समय से 1 घंटा 10 मिनट, गाड़ी संख्या 15934 अमृतसर से डिब्रुगढ जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन नियत समय से 19 घंटा 25 मिनट, गाड़ी संख्या 12203 सहरसा से अमृतसर जाने वाली गरीबरथ ट्रेन नियत समय से 5 घंटा 22 मिनट विलंब से चल रही थी. जिससे यात्रियों को घंटो ठंड में बैठकर ट्रेन का इंतजार करना पड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement