31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुहासा व ठंड के कारण खेतीबाड़ी भी प्रभावित

खगड़िया : क्षेत्र के किसान बदले मौसम के मिजाज से परेशान हैं. इससे एक तरफ जहां आलू सहित सब्जी, चना, मसूर आदि दलहनी फसलों पर ज्यादा ओश से इनके नष्ट होने की संभावना बढ़ गई है. वहीं, गेहूं आदि फसलों की बुआई प्रभावित हो रही है. धान की फसल कटनी के बाद प्रखंड के दक्षिणी […]

खगड़िया : क्षेत्र के किसान बदले मौसम के मिजाज से परेशान हैं. इससे एक तरफ जहां आलू सहित सब्जी, चना, मसूर आदि दलहनी फसलों पर ज्यादा ओश से इनके नष्ट होने की संभावना बढ़ गई है. वहीं, गेहूं आदि फसलों की बुआई प्रभावित हो रही है. धान की फसल कटनी के बाद प्रखंड के दक्षिणी क्षेत्र में गेहूं चना आदि के बुआई का काम शुरू है.

इसके लिए खेतों का पटवन किया गया है. पर मौसम के बदलने के कारण खेत जल्द बुआई लायक नहीं बन पा रहे है. इसके लिए फिलवक्त कड़ी धूप की जरूरत थी. अब इसके जगह गहन कुहासा एवं ठंड ने ले लिया है. ऐसे में किसान हाथ पर हाथ धरे बैठे हुए हैं. खेती पिछड़ने को लेकर उनमें चिंता व्याप्त है. इधर आलू एवं अन्य सब्जियों को पाले से बचाने की कवायद में पाला निरोधी दवा के छिड़काव में किसानों की जेब ढ़ीली हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें