खगड़िया : क्षेत्र के किसान बदले मौसम के मिजाज से परेशान हैं. इससे एक तरफ जहां आलू सहित सब्जी, चना, मसूर आदि दलहनी फसलों पर ज्यादा ओश से इनके नष्ट होने की संभावना बढ़ गई है. वहीं, गेहूं आदि फसलों की बुआई प्रभावित हो रही है. धान की फसल कटनी के बाद प्रखंड के दक्षिणी क्षेत्र में गेहूं चना आदि के बुआई का काम शुरू है.
इसके लिए खेतों का पटवन किया गया है. पर मौसम के बदलने के कारण खेत जल्द बुआई लायक नहीं बन पा रहे है. इसके लिए फिलवक्त कड़ी धूप की जरूरत थी. अब इसके जगह गहन कुहासा एवं ठंड ने ले लिया है. ऐसे में किसान हाथ पर हाथ धरे बैठे हुए हैं. खेती पिछड़ने को लेकर उनमें चिंता व्याप्त है. इधर आलू एवं अन्य सब्जियों को पाले से बचाने की कवायद में पाला निरोधी दवा के छिड़काव में किसानों की जेब ढ़ीली हो रही है.