31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक से अधिक स्कूलों में बच्चों का नहीं हो पायेगा नामांकन

खगड़िया : शिक्षा विभाग जल्द ही ऐसी एकीकृत सूचना प्रणाली विकसित करने जा रही है जिसके तहत कोई भी बच्चा एक से ज्यादा विद्यालय में अपना नामांकन नहीं करवा पाएगा. यह प्रणाली केवल सरकारी व पंजीकृत निजी विद्यालयों पर ही नहीं बल्कि गैर पंजीकृत विद्यालयों पर भी लागू होगा. यह वर्ग एक से वर्ग 12 […]

खगड़िया : शिक्षा विभाग जल्द ही ऐसी एकीकृत सूचना प्रणाली विकसित करने जा रही है जिसके तहत कोई भी बच्चा एक से ज्यादा विद्यालय में अपना नामांकन नहीं करवा पाएगा. यह प्रणाली केवल सरकारी व पंजीकृत निजी विद्यालयों पर ही नहीं बल्कि गैर पंजीकृत विद्यालयों पर भी लागू होगा. यह वर्ग एक से वर्ग 12 तक के सभी बच्चों पर लागू होगा.

मालूम हो कि शिक्षा विभाग में पूर्व से प्रत्येक जिला के लिए एकीकृत जिला सूचना प्रणाली का उपयोग हो रहा है. जिसके तहत प्रत्येक विद्यालय अपने यहां नामांकित बच्चों का यू -डायस भरवाते हैं. लेकिन इस यू-डायस के बावजूद एक बच्चे का कई विद्यालयों में नामांकन तथा योजना का लाभ की लगातार शिकायत के बाद इसमें संशोधन करते हुए कुल 35 तरह के बिन्दुओं को अतिरिक्त रूप से जोड़ा जा रहा है.एकीकृत केन्द्रीय सूचना प्रणाली द्वारा इसके लिए ऑनलाईन तथा ऑफलाईन दोनों तरीके से जानकारी एकत्रित कर रही है.
यह नई प्रणाली शैक्षणिक वर्ष 2016-17 से शुरू होने की उम्मीद है.
इसके लिए सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय मैराथन तैयारी शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार अब तक जिन बच्चों का आधार कार्ड नहीं बना है. वैसे सभी बच्चों को यूनिक नंबर दिया जाएगा. जो पूरे भारत में लागू होगा. इससे वैसे बच्चे जो अभिभावक के नौकरी या स्थानान्तरण के बाद सीएलसी या एसएलसी के पचड़े में पड़ते हैं. उससे मुक्ति मिलेगी. वहीं विभाग भी एक ही बच्चे के कई स्थानों पर नामांकन व मिलने वाली सुविधा के पचड़े से मुक्त होंगे. यू डायस को विभाग भी काफी प्रभावी बना रहा है. ताकि किसी तरह की गलत सूचना व जानकारी अंकित नहीं हो सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें