खगड़िया : नगर थाना क्षेत्र के आर्य समाज रोड स्थित उर्वशी मार्केट के नवनिर्मित ऊपरी मंजिल पर एक व्यवसायी ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना शनिवार की देर रात की है. रविवार की सुबह परिजनों ने पंखे की कड़ी में युवक का शव लटका देखा. देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गयी. लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष मो इस्लाम ने बताया कि पारिवारिक कलह को लेकर युवक ने आत्महत्या कर ली है.
यूडी केस दर्ज किया गया है. इधर मृतक व्यवसायी के पिता अधिवक्ता रामचंदर साह ने बताया कि उनका पुत्र राहुल सोने-चांदी का दुकान करता था. बीते कई दिनों से वह पारिवारिक तनाव में था. बीती रात अचानक राहुल ने आत्महत्या कर ली. किसी को भनक तक नहीं लगा. राहुल आत्महत्या घर के समीप उर्वशी मार्केट के ऊपरी मंजिल पर किया. राहुल की शादी तीन वर्ष पूर्व हुई थी. उससे एक पुत्री भी है. इधर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है.