खगड़िया : जुगाड़ पुल से खगड़िया व सहरसा के लाखों लोगों को लाभ मिलेगा. जुगाड़ पुल बेलदौड़ प्रखंड के साथ चौथम के कुछ हिस्सों को फायदा पहुंचाता था. वहीं ये पुल सहरसा , मधेपुरा, सुपौल और पूर्णिया को लोगों को भी आवागमन महैया कराता था. पिछले महीने बाढ़ आने की वजह से नाव वाला जुगाड़ […]
खगड़िया : जुगाड़ पुल से खगड़िया व सहरसा के लाखों लोगों को लाभ मिलेगा. जुगाड़ पुल बेलदौड़ प्रखंड के साथ चौथम के कुछ हिस्सों को फायदा पहुंचाता था. वहीं ये पुल सहरसा , मधेपुरा, सुपौल और पूर्णिया को लोगों को भी आवागमन महैया कराता था. पिछले महीने बाढ़ आने की वजह से नाव वाला जुगाड़ पुल भी टूट गया.प्रशासन ने इस पुल को अवैध बताते हुए निर्माण पर रोक लगा दी थी. पुल के न होने से स्थानीय लोगों के साथ सबसे अधिक परेशानी किसानों को हो रही है.
स्थानीय लोगों की समस्या को देखते हुए गुरुवार को राजद के जिला अध्यक्ष संजीव कुमार ने जिला पदाधिकारी जय सिंह से मिलकर समस्याओं से अवगत कराया.
वहीं सहरसा राजद के जिलाध्यक्ष मो. जफर आलम ने भी डीएम को कोसी क्षेत्र के लोगों को हो रही परेशानी की जानकारी दी. संजीव ने बताया कि खगड़िया और सहरसा के जिलाध्यक्ष डीएम से मिलकर अनुरोध किया की जबतक स्थाई पुल नहीं बन जाता, प्रशासन आम लोगों की सुविधा को देखते हुए जुगाड़ पुल के निर्माण और उपयोग पर लगे रोक को हटा ले.